सेजेस पिरदा में आयोजित हुआ कार्यक्रम
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का परिणाम है कि आज हमारी बेटियां सशक्त हो रही हैं और तेजी से समाज को दिशा दिखाने का काम कर रही हैं। उक्त बातें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/इंग्लिश माध्यम विद्यालय पिरदा में आयोजित नि: शुल्क सरस्वती साईकिल वितरण योजना में महासमुन्द क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा। उन्होंने विद्यालय में बालिकाओं की अधिक संख्या को देखकर गर्व महसूस करते हुए कहा कि वास्तव में ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेटी बचाओ अभियान का सकारात्मक परिणाम मिला है। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को प्रेरित किया। इसके पहले उन्होंने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर अपने बचपन को याद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य तरूण कुमार पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पिरदा भाजपा मण्डल के अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंदल बरिहा, सरपंच पिरदा आतराम चौहान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष शेख इमामुद्दीन, प्रधानपाठक अरूण प्रधान मंचासीन रहे।
इसके पहले इंग्लिश माध्यम विद्यालय के हेड बाय अबशालोम कुमार एवं ग्रुप ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ व्याख्याता महेश कुमार बरिहा ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर कक्षा नवीं की 69 छात्राओं को योजना के तहत सांसद महोदया के कर कमलों से साईकिल प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लोरीश कुमार ने किया। कक्षा दसवीं की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सुआ नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर मंडल महामंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जगदीश प्रधान, प्रवक्ता दीनबंधु प्रधान, उपाध्यक्ष रमेश प्रधान, परसु राम गडतिया, आमोस दीप, महिला मोर्चा की महामंत्री सरिता प्रधान, खिरोद्र प्रधान, मीडिया प्रभारी हरिकेश भोई, टीटू अग्रवाल, चुन्नूलाल पटेल, दुलसिंग यादव सहित हिन्दी एवं इंग्लिश माध्यम विद्यालय के सभी शिक्षक और बहुत से पालक गण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
फोटो