10 ग्रामों में स्वयंसेवक ने चलाया दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम
एड्स जागरूकता अभियान में सम्मिलित रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों का प्रमाण पत्र से सम्मानित
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के पत्रानुसार छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एड्स या एचआईवी जागरूकता हेतु इंटेसिफाई आई ई सी कैंपेन के तहत रेड रिबन क्लब जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत महासमुंद जिले में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम सुश्री डॉ नीता बाजपेयी राज्य रासेयो अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग छग शासन के निर्देशानुसार चयनित 10 ग्रामों में प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद एवं डॉ. मालती तिवारी कार्यक्रम नोडल व जिला संगठक रासेयो के मार्गदर्शन में चलाया गया । जिसमें दोनों दिवस चयनित 10 ग्रामों में स्वयंसेवको द्वारा एड्स/एच आई वी रोग के प्रति लोगों को डोर टू डोर सर्वे, नुक्कड़ नाटक, गांवों में नारा लेखन कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया । इस दो दिवसीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम का समापन शहर में स्थित संजय कानन उद्यान में किया गया । समापन कार्यक्रम में डॉ. मालती तिवारी इस कार्यक्रम की नोडल एवं जिला संगठक रासेयो, श्री अजय कुमार राजा इस कार्यक्रम के सहायक नोडल व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो पीजी कालेज महासमुंद, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरस्वती वर्मा शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, श्रीमती राजेश्वरी सोनी पीजी कॉलेज महासमुंद, श्री निर्मल बंजारे श्याम बालाजी बीएड कॉलेज महासमुंद, श्री चुम्मन लाल निषाद इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुंद, श्रीमती गायत्री चंद्राकर शांत्री बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय महासमुंद उपस्थित रहे । डॉ मालती तिवारी ने सभी स्वयंसेवक को संबोधित करते हुए दो दिवसीय आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के सफलतापूर्क संपन्न होने पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी । बताया कि हमने 10 ग्रामों में बहुत अच्छे तरीके से लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया उनसे होने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत कराया एवं एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 को सभी ग्रामों को अवगत कराया यह बहुत ही उत्कृष्ट एवं रमणीय कार्य है । श्री अजय कुमार राजा द्वारा स्वयंसेवकों को सिपाही शब्द से संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार बॉर्डर में सिपाही देश में होने वाले खतरों से बचाते है उसी प्रकार सभी स्वयंसेवक देश के अंदर समाज के बीच में रहकर समाज में होने वाले विभिन्न कुप्रभावों से बचाते है इसलिए आप सभी को सिपाही कहने पर कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । सभी इकाई के स्वयंसेवक द्वारा ग्राम में लोगों बीच जाकर लोगों को एड्स या एच आई वी जैसे खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक करना बहुत ही नेक कार्य है इसकी जानकारी से लोग अपने एवं आस पास में इस प्रकार से एड्स प्रभावित लोगों को जागरूक करना एक नई पहल होगा ।इस समापन कार्यक्रम में महासमुंद ब्लॉक के 5 महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं 100 स्वयंसेवक सम्मिलित हुए । सभी सम्मिलित कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों को जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में 10 ग्राम में लगभग 920 लोगों को एड्स के प्रति लाभान्वित हुए । उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी सहित स्वयंसेवक गोपी सिन्हा, मनोज देवांगन, खुशबु कन्नौजे, भुनेश्वरी, उर्मिला, दामिनी, कावेरी साहू, देवयानी बंजारे, सीमा साहू, यमन सिन्हा, नीलम साहू, उमेश साहू, नीरज चंद्राकर, ख्याति चंद्राकर सहित 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
फोटो