बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर जिले के आवापल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मासूम बच्चे को ईलाज नहीं मिलने से हुई मौत मामले में बीजापुर के सीएमएचओ बी आर पुजारी ने नया खुलासा किया है। साहब कहते हैं कि किसी झोलाछाप डॉक्टर के यहाँ परिजनों ने ईलाज कराया जिससे तबीयत ज़्यादा बिगड़ी है जिसके बाद परिजन गंभीर अवस्था में बच्चे को अस्पताल लेकर आए। सीएमएचओ साहब के मुताबिक़ अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। जबकि मासूम के पिता सोमलू के मुताबिक अस्पताल पहुंचने के आधे घंटे तक बच्चा सांस ले रहा था सही समय पर उपचार होता तो बच्चा बच सकता था।
झोलाछाप डॉक्टर बिना संरक्षण के कैसे जिलेभर में सक्रिय हैं। आवापल्ली के झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से गाड़ा हरीश उइका की तबीयत बिगड़ी और मौत हुई तो अब तक सीएमएचओ साहब ने क्या कार्रवाई की इसका जवाब साहब को जाकर मृतक के परिजनों को देना चाहिए।