जांजगीर – चांपा ( ट्रैक सीजी न्यूज / प्रमोद कश्यप )
शासकीय डॉ. इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय अकलतरा में कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला प्रशासन जांजगीर चांपा एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में “युवोदय – युवा संवाद” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार वर्मा के स्वागत उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यू.एन. कुर्रे ने विद्यार्थियों को बढ़ते साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी उठाने का संदेश दिया।
यूनिसेफ के अकलतरा विकास खंड समन्वयक नरेन्द्र कश्यप ने “युवोदय” ऐप के महत्व और मानसिक स्वास्थ्य,पढ़ाई का कोना, आज क्या सीखा, माय भारत पोर्टल में पंजीयन,जैसे अन्य उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से इस ऐप को डाउनलोड करने और इसका उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर अकलतरा पुलिस थाना से प्रधान आरक्षक अनिता पाटले ने “अभिव्यक्ति” ऐप के बारे में बताया और छात्रों को इसे डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यशाला के दौरान जांजगीर-चांपा जिले के साइबर सेल से एच.सी. विवेक सिंह और ए.एस.आई. विवेक कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से जुड़े मामलों पर जागरूक किया। उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए और विद्यार्थियों के सवालों का उत्तर देकर उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी।कार्यक्रम का समापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण रही, खासकर युवाओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराने के लिए। इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं, क्योंकि वे न केवल तकनीकी जानकारी प्राप्त करते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने में भी योगदान दे सकते हैं।इस कार्यक्रम में स्वयं सेवकों के शिवेश कुमार मिश्रा ,दीपक देवांगन हिमांशु साहू ,नंदकिशोर ,रवि कुमार ,नैना साहू ,श्रुति सिंह सहित अन्य स्वयं उपस्थित रहें..