ट्रैक सी जी ब्लाक संवादाता गोविंद दुर्गम भोपालपटन
भोपालपटनम। 15 अक्टूबर भोपालपटनम नगर पंचायत बुरी तरह भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा है पिछले 3 वर्षों से भोपालपटनम नगर पंचायत का लगभग कई निर्माण कार्यों का कार्यालय निविदा टेंडर कब लगता है । और कौनसा समाचार पत्र में प्रकाशित होता है वह सिर्फ ऑफिस के सीएमओ साहब और बाबू साहब को ही पता रहता है वह अपने बीजापुर के चाहते ठेकेदार को ही मात्रा पता चलता है ,अधिकारी अपने मन के राजा है वह कब आते हैं कब चले जाते हैं और कब छुट्टी लेते हैं समझ से परे है, नगर वासी आवश्यक कार्य लेकर कार्यालय पहुंचते हैं तो अधिकारी अपने कार्यालय से नदारद रहते हैं उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी लेने पर बताया जाता है कि जगदलपुर ,रायपुर, बीजापुर ,की बैठक में जाने की जानकारी देते हैं पता नहीं शासन के द्वारा महीने में कितने बैठके होते हैं,यह तो बैठको के बहाने अपने मुख्यालय से नदारद रहते हैं, पिछले शासन काल में भोपालपटनम के मिनी क्रिकेट मैदान को मरम्मत के लिए लाखों रुपए लगाकर मरम्मत कार्य किया गया है, लेकिन वह मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता नहीं है, और उस क्रिकेट मैदान में रात्रिकालीन आयोजनों के लिए फ्लड लाइट लगाया गया ,वह कुछ ही माह में खराब हो चुका है। हाल ही में नगरवासियों को विजयादशमी का महापर्व को अंधेरे में मनाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
यह बहुत ही खेद का विषय है, जिसे लेकर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने नगर पंचायत पर नाराजगी जताई। साथी ही साथ नगरवासियों ने भी नाराजगी जताई। नगरीय प्रशासन के लापरवाही से शाम होते ही आवारा मवेशिया हाईवे सड़क में बैठ जाते हैं, और आपस में लड़ाई कर आने जाने वाले दो पहिए वाहनों में टकराने से कई दुर्घटनाएं आए दिन हो रहे हैं, जिस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है, जिसकी खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। लाखों के लगत से क्रेडा विभाग के द्वारा भोपालपटनम फॉरेस्ट नाका से लोहार पारा गोटाईगुड़ा तक लगाया गया सौर ऊर्जा का लाइट भी कई वर्षों से बंद पड़ा है, वर्तमान में त्योहारों का दौर चल रहा है फिर भी मुख्य सड़क किनारे लगे कई खम्भो में लाइट नहीं जलने से मुख्य मार्ग रात के अंधेरे में अपनी व्यथा नगर को सुन रहा है, जब भोपालपटनम पंचायत, नगर पंचायत बना तो भोपालपटनम के नगरवासियों ने खुशी मनाएं। क्योंकि नगर पंचायत में बहुत से सुविधाये मिलेंगे लेकिन नगर पंचायत के निष्क्रिय रवैया से नगर वासी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। नगर पंचायत में लगभग 3 वर्ष पूर्व पौनी पसार शेडो का निर्माण किया गया है, परंतु विभाग के द्वारा आज पर्यंत तक जिसका आवंटन नहीं किया गया जो खंडहर होते नजर आ रहा है जिसके कारण छोटे सब्जी व्यापारी बस स्टैंड और नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग किनारे सब्जी लेकर बैठते हैं। वर्तमान में भोपालपटनम नेशनल हाईवे से कई हैवी वाहनों का आवागमन हो रहा है। जिससे कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकता है इसके जिम्मेदार कौन है,?।