पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
संकुल केंद्र ठाकुर दिया खुर्द में संकुल प्रचार्य अक्षय साहू की अध्यक्षता में संकुल स्तरीय प्रधान पाठकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।समन्वयक कौतुक पटेल ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से वीरगाथा 4•0 , सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र के लिये आवेदन पूर्ण करवाना ,शिक्षक डायरी सभी शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन अनिवार्यतः लिखना ,कक्षा 3 तक FLN के अनुरूप अध्यापन करवाना ,शाला प्रबंधन समिति की प्रतिमाह बैठक आयोजित करना ,तिमाही मूल्यांकन के उत्तरपुस्तिका को जांच कर बच्चों को बताना , सभी स्कूलों में किचन गार्डन तैयार करना ,मध्यान्ह भोजन की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना आदि विषयों पर चर्चा किया गया ।बैठक में प्रमुख रूप से अन्तर्यामी प्रधान , प्रधान पाठक मिडिल स्कूल बरेकेल खुर्द , आरती टंडेकर मिडिल स्कूल ठाकुर दिया खुर्द ,राम करण बघेल प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बरेकेल खुर्द ,राजेन्द्र ठाकुर आदिवासी बालक आश्रम शाला बरेकेल खुर्द ,प्रेम शंकर भोई प्रधान पाठक प्राथमिक शाला डिघेपुर ,नीरा कुमार प्रधानपाठक प्राथमिक शाला ठाकुर दिया मेहत्तर सिंह देवांगन प्रधान पाठक प्राथमिक शाला टाडा पारा गोपाल नायक प्रधान पाठक प्राथमिक शाला खपराखोल अक्षय साहू संकुल प्रचार्य कौतुक पटेल संकुल समन्वयक उपस्थित थे ।
फोटो