दैनिक ट्रैक सीजी /लोरमी।
समीपस्थ ग्राम सुकली में अखंड नवधा रामायण का भव्य आयोजन शुरू हो रहा है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम आगामी 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान अगले 9 दिनों तक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी की भक्तिमय कथा की अविरल धारा प्रवाहित होती रहेगी। इस दौरान व्यासपीठ पर पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा विराजमान रहेंगे। गौरतलब है कि ग्राम सुकली में अखंड नवधा रामायण सन 1983 से शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर आयोजित होता आ रहा है। ग्राम के सरपंच नोहर सिंह ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी लोगों में आयोजन के प्रति भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। इस आयोजन को लेकर सुकली में भक्तिमय वातावरण निर्मित होने लगा है। आयोजन समिति द्वारा पाम्पलेट बैनर पोस्टर व निमंत्रण पत्र के जरिए कार्यक्रम का संदेश भेजा जा रहा है। आयोजन समिति ने जिले भर से मानस प्रेमियों को आमंत्रित किया है। वहीं बाहर से आने वाले मानस गायन मंडलियों रामायण प्रेमी एवं श्रोताओं के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था अनवरत 9 दिन तक रखी गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रविकुमार सिंह, दुखित सिंह, रामनिवास सिंह, उमाशंकर सिंह, रामनारायण सिंह, अनुजराम जायसवाल, भरत सिंह, रोशन सिंह, जेठूसिंह, सुरेश साहू, सच्चिदानंद सिंह, जुगलकिशोर एवं दिनेश सिंह लगे हुए हैं।