पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
विजयादशमी के इस पावन पर्व पर प्रदेश लोधी समाज के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने इसे अधर्म पर धर्म की विजय ं ंअसत्य पर सत्य के विजय ं ंबुराई पर अच्छाई की विजय ं पाप पर पुण्य की विजय ं ंअत्याचार पर सदाचार की विजय ं क्रोध पर दया क्षमा की विजय ं अज्ञान पर ज्ञान की विजय बताया उन्होंने समस्त सामाजिक जनों सहित प्रदेशवासियों को विजय का संदेश देने वाले पावन महापर्व विजयादशमी की बधाई दी।प्रदेश युवा लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर ने भी विजया दशमी पर बधाईयां प्रेषित करते हुवे इस पावन पर्व पर सभी के जीवन में सुख समृद्धि और शांति की कामना की उन्होंने आगे कहा की यह पर्व सिर्फ रावण का पुतला दहन करने का पर्व नही अपितु हम प्रत्येक को अपने अंदर छुपी बुराइयों को खत्म करने का पर्व है ताकि अपने अच्छे भावों और सोच के आधार पर हम द्वेषभाव मुक्त समाज का निर्माण कर सकें ,समाज के प्रत्येक नागरिक के मन में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव हो और हम निःस्वार्थ भाव से एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी बन सकें और तभी हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते है तथा भाई चारे से अपना जीवन यापन कर सकते है और इसी में मानवीय मूल्यों की सार्थकता है हमे मानव जीवन अनेक योनियों से गुजरने के बाद मिला है हमे अपने जीवन में और भी सुधार लाएं तथा मानवता का परिचय दें ।