उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
नगर में नवरात्र पर्व की धूम के बीच दुर्गा अष्टमी पर भी नगर के सभी मंदिरों में दिन भर हवन,पूजन,कीर्तन की धूम रही,अलग अलग तिथियों में लगभग सभी स्थानों पर भंडारा भोग प्रसादी की व्यवस्था की गई थी । सिद्धेश्वरी दुर्गा शीतला मंदिर,मां बंजारी माता मन्दिर,गायत्री मंदिर, बूढ़ा देव मंदिर में ज्योति कलश स्थापना की गई थी साथ ही नगर के बजरंग नगर,आदर्श नगर,नेहरू नगर,इंदिरा नगर,बस स्टेंड पाटन पूल चौक,गांधी चौक में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। भाठा पारा में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई थी ,साथ ही हथखोज पारा, घुमियार चौक,इंदिरा नगर ,गायत्री मंदिर के पास मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी ।नगर के गांधी चौक में मां नव दुर्गा के नव रूपों की प्रतिमा स्थापित की गई थी जहां दर्शनाथ हेतु लोगों का हुजूम सा लग गया था।दुर्गा अष्टमी पर नगर के सभी विराजित स्थानों पर हवन पूजन कीर्तन का कार्यक्रम संपन्न हुवा तथा विजयादशमी के दिन सभी जोत जवारा का नगर भ्रमण उपरांत नगर के प्रमुख शीतला तालाब में विसर्जित कर दिया गया ।
बूढ़ा देव मन्दिर में श्याम लाल ठाकुर, श्रीमती केशनी ,अमर सिंह ,रामदयाल ठाकुर, पिंटू ठाकुर , संतोष नेताम, छत्तर सिंह ,तोरण ठाकुर , दीक्षा ठाकुर , बहादुर सिंह नेताम , और समाज के लोग हवन में उपस्थित थे ।गायत्री मंदिर में लोकनाथ साहू ,सिद्धेश्वरी दुर्गा शीतला मन्दिर में रूप नारायण शर्मा,बंजारी मंदिर में किशोर साहू सहित उनकी टीम ने नवरात्र पर्व की सफल व्यवस्था में अपना योगदान दिया।इन नव दिवस में नगर के अलग अलग स्थानों पर विभिन्न सांस्कृतिक तथा छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे लोग सम्मिलित हुवे।