शत्रुघन सिन्हा ब्यूरो चीफ धमतरी
विजयदशमी पर्व पर ग्राम माटेगहन ग्राम की रंगमंच मैदान में लगभग 30 फीट ऊंची रावण का दहन किया गया करीबन 2 घंटे तक चल रामलीला के प्रसंग में , रावन् और कुंभकरण का वध हुआ महा भयंकर युद्ध के अंत में भगवान राम के तूणीर से निकले बान सीधे दशानन की नाभि पर जाकर लगा और दशानन नीचे गिर पड़ा ,दशानन की वध के साथ अंधकार छठ गया और अग्नि वर्षा पटाखों से दिन जैसा
वातावरण बन गया, दशानन के गिरते हुए विजय का उल्लास आ गया पूरा आयोजन जय श्री राम हर हर महादेव के गगन बोल हर्ष नाम से बोझ उठा लोग एक दूसरे को गले से लगाकर बधाइयां देने लगे, जय जय श्रीराम के नारे लगे इस आयोजन में उपस्थित लोगों को ऐसा लगा जैसे की भगवान राम और रावण के बीच हुए युद्ध के साक्षी बना रहे हैं इस आयोजन के माध्यम से लोग सत्य की विजय के साक्षी बने गांव में रावण दहन का मुख्य कार्यक्रम रंगमंच और शाम 7:30 बजे हुआ, इसके पूर्व कलाकारों ने शोभायात्रा निकालकर भगवान श्री रामचंद्र दरबार की पूजा अर्चना की इसके बाद रामलीला की मंचन किया गया लगभग डेढ़ घंटे तक चले , कलाकारों ने रावण वध का लीला मंचन किया नाटक में भगवान श्री राम ने रावण का जैसे ही रावण का वध किया कार्यक्रम स्थल जय जय श्री राम की जय से गूंज उठा कार्यक्रम का समापन हुआ,कार्यक्रम की मुख्यातिथि श्री गुरुदेव वीरेंद्र देशमुख ,सरपंच हेमलता तारम , ओमप्रकाश साहू,
मनराखन यादव,परमेश्वर साहू,चिंता राम मंडावी,चिंताराम चंद्रवांसी,बिसम्भर् साहू,तमेश्वर ध्रुव,लतखोर राम सिन्हा, रोशन तारम, कार्यक्रम मे ग्राम की समस्त नागरिक बड़ी संख्या मे उपस्थित हुवे ।