मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग ने दी बधाई!
रानीतराई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
ग्राम भनसूली(के)में विजयादशमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।विगत 70 वर्षों से बाल समाज रामलीला मंडली के तत्वाधान में मंचन अनवरत चलते आ रहा है।इस वर्ष भी 16 फीट भव्य रावण का पुतला दहन किया गया।समस्त ग्रामवासियों ने समरसता का संदेश देते हुए आपस में भाई चारा,सौहार्द्र की भावना से ओतप्रोत बधाई व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,तुलसी डहरिया सरपंच ने दशहरा की बधाई प्रेषित किए।
बालसमाज रामलीला मंडली के पदाधिकारियों ने कलामंच सहकक्ष(5.49लाख)के लिए राशि स्वीकृति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री/विधायक भूपेश बघेल जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए।
इस अवसर पर गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,रामनारायण मंडल,डा के के साहू,गोपाल साहू ग्रामीण अध्यक्ष,दिनेश साहू,महेश साहू,रामचरण साहू रामलीला मंडली अध्यक्ष,बुधु लाल साहू,,देवेंद्र मंडल,महेंद्र हिरवानी,टुकेश निर्मल,नेतराम साहू,डा हेमन्त साहू,मंथिर साहू,मुकेश साहू,तुलेश्वर निर्मल,गोमती साहू पूर्व सरपंच,नरेश देवांगन,यशवंत साहू,बीरेंद्र देवांगन,ललित साहू,भुवन यादव,हरीश सांडिल,पतालू साहू,पवन साहू,हुमन साहू,खोरबाहरा निर्मल,डा टी पी साहू,धनंजय साहू,महीप साहू,महेशु यादव,नवीन साहू,भूपेंद्र साहू,प्रेमप्रकाश निर्मल,राजेश साहू,संतोष महंत,मन्ना पटेल,मंगल निर्मल,बिसौहा साहू,मुकेश,पिंकेश,चंद्रकांत साहू,टोपू देवांगन,रामा साहू,कैलाश साहू,तुलाराम साहू,नंद साहू,भारत साहू,चेलाराम साहू सहित मंडली के साथी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।