दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
विगत दिनों दुर्ग के बोरसी रोड़ में एक सड़क हादसे में श्रीमती स्वाति पटेल पति श्री शैलेंद्र पटेल, का सड़क दुर्घटना से आकस्मिक निधन हो गया था, श्रीमती स्वाति पटेल बालोद में पली- बढ़ी और प्रारंभिक शिक्षा से उच्च शिक्षा बालोद में ही हुआ था और अपनी सहेलियों के साथ वह सामाजिक कार्यों में संलग्न रहती थी, श्रीमती कादंबिनी यादव के साथ भावना फाउंडेशन बालोद तथा श्रीमती श्रद्धा पुरेंद्र साहू के साथ नई पहल स्टील बर्तन बैंक भिलाई से जुड़ी हुई थी और अपनी दोनों सहेलियों का मनोबल बढ़ाती थी , आर्थिक सहयोग भी जरुरत मंद को करती ही रहती थी ,उनकी याद में श्रीमती श्रद्धा पुरेंद्र साहू संस्थापिका पर्यावरण संरक्षण समिति नई पहल स्टील बर्तन बैंक ,नारी की नई पहल के नाम से इन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण से लड़ने के लिए तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने उद्देश्य से बर्तन बैक की स्थापना की हैं इसके लिए उनकी सभी बचपन की सहेलियों द्वारा श्रीमती श्रद्धा पुरेन्द्र साहू के बर्तन बैंक को स्वाति की स्मृति में बर्तन दान स्वरूप दिया ,और इसके द्वारा किये जा रहे नेक काम मे सहभागी हुए और लोगों से अपील भी किया है कि इस थाली- गिलास, कटोरी – चम्मच का उपयोग कर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ हमको लड़ाई लड़ना है और प्रकृति को बचाना है क्योंकि इसी प्रकृति में हम सबको जाना है जिस प्रकार आज हमारी बचपन की सहेली स्वाती पटेल प्रकृति में लीन हो गई लेकिन उनकी स्मृति में प्रकृति में सदा रहें इसलिए उसकी याद में सभी के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, और वृक्ष के रूप में अपनी सहेली को सदा जीवित रखने एवं उसको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया |इसके लिए सभी सहेलियां दूर से चल दुर्ग में एकत्रित हुए इसमें बड़े भाई अमित पटेल,बड़ी बहन एकता पटेल साथ ही सहेलियों में कादम्बिनी यादव, श्रद्धा पुरेंद्र साहू, शारदा दुबे, हितेश्वरी मेश्राम , शबाना खान, सोफिया मेमन ,सुधा श्रीवास्तव ,ममता साहू ,अनीता नूनीवाल,मनीषा सोनी भावना जैन, पूर्णिमा दीक्षित , शैली चोपड़ा, दीप्ति साहू ,संध्या श्रीवास्तव, तरुणा साहू, देशना जैन ,तृप्ति चोपड़ा, मेघा अरोरा शामिल हैं और सभी ने स्वाति पटेल के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की है शासन – प्रशासन से अनुरोध किया है कि रोड के गड्ढों को समय से ठीक कराते रहे, शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर पूर्ण प्रतिबंधि, हैवी गाड़ियों का रहवासी एरिया में पूर्ण प्रतिबंध हो ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं ना हो और किसी का परिवार न बिखरे,,इस घटना से सभी अत्यंत दुखी हैं और आक्रोशित भी |