प्रधानमंत्री आवास मेला आज 10 अक्टूबर को
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल आज 10 अक्तूबर गुरुवार को महासमुंद ज़िले के पटेवा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। हितग्राहियों को स्वीकृत आवास पत्र एवं पूर्ण हुए आवास की चाबीं सौपेंगे। जिले में आवास योजना हेतु वातावरण निर्मित किए जाने हेतु कार्यक्रम पटेवा के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित है।
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु स्थायी प्रतीक्षा सूची में शेष कुल पात्र परिवारों में 21331 परिवारों का पंजीयन एवं स्वीकृति पूर्ण किया जा चुका है, जिसमें से 19988 परिवारों को प्रथम किस्त की राशि 120000 रुपये के मान से कुल 79.952 करोड़ जारी कर दी गई है।
बतादें कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला महासमुन्द में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना-2011 के आधार पर ग्राम सभा अनुमोदन उपरांत वर्ष 2016-24 तक कुल 73266 आवासों की स्वीकृति किया गया है। जिसमें से 69737 (95.18 प्रतिशत) आवास पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत मनरेगा के माध्यम से 90 मानव दिवस की मजदूरी भी प्रदाय किया जाता है।
फोटो