शत्रुघन सिन्हा ब्यूरो चीफ धमतरी
ग्राम चिखली में शारदिय नवरात्रि में प्रति वर्ष की तरह पहाड़ मे विराजमान मा मावली की पूजा अर्चना करने जमकर भिड़ लगी रहती हैं, यह मंदिर धमतरी जिले की गंगरेल बाँध से लगे ग्राम चिखली जहा चारो ओर घनघोर जंगलो की मध्य मे विराजमान है ,लोगो का कहना है जो भी श्रद्धालू अपने मन मे जो मंगा माता की आशीर्वाद उनके जीवन को खुशियाँ दे दिया उनकी मनोकामना पूरी हुई है, वहि इस मंदिर मे लोगो ने आस्था से 108 ज्योत जलाई जा रही है ,जो की आस्था की दीपक है ,ग्राम मे भी मा दुर्गा की प्रतिमा विराजमान है , जहा लोगो प्रतिदीन मा दुर्गा की पूजा पाठ करते है वहि संध्याकाल मे माता की जसगित गायन किया जाता हैं, पहाड़ ऊपर मे विराजमान होने से आस पास के लोग माता की पूजा करने इस मंदिर मे सुबह से हि लम्बी कतार बन जाति है , पाहाड़ो की ऊपर से मंदिर काफी मनमोहक लगने लगती है आएसा लगता है मानो आसमान् की सैर सपाटे किय जा रहा है,
नवमी के दीन नवकन्या भोज कराया जाता है, इसी दीन रात्रि मे रावन वध किया जायेगा , तत पश्चात ग्राम चिखली मे रंगारंग कार्यक्रम किया जायेगा संस्कृतिक प्रोग्राम रंग मया ग्राम कोडेवा जिला बालोद की प्रस्तुति होगी यह कार्यक्रम ग्राम की रंग मंच मे होगी ।कार्यक्रम की जानकारी ग्राम प्रमुख रमाशंकर सिन्हा, लतखोर सिन्हा, कमलेश नेताम,शिवराम खुडसाम,शिवनाग,ग्राम पटेल विष्णु खुड़साम ,गिरवर नेताम,महेन्द्र यादव, नरोत्तम नेताम, रामप्रसाद पड़ोटी, ओमप्रकाश खुडसाम् ,मिलावु तारम,जयतु तारम ,ने जानकारी दिया।