बेमेतरा (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) – खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल की पहल पर विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला, नवागांव में 5 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 36 लाख 11 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इस निर्णय से स्कूल में अध्ययन-अध्यापन की सुविधा में सुधार होगा, जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षा का बेहतर वातावरण प्राप्त होगा।
अतिरिक्त कक्षों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिससे विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन ने इसकी मांग की थी। मंत्री श्री बघेल की तत्परता और प्रयासों के कारण इस मंजूरी ने जल्द ही आकार लिया।
स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मंत्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से बच्चों की पढ़ाई में आने वाली कठिनाइयों का समाधान होगा। यह निर्णय छात्रों की शैक्षणिक प्रगति को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्कूल के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करेगा।उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और छात्रों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
Previous Articleकलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
Related Posts
Add A Comment