मिशन स्कूल कुटेला विद्यार्थियों के ड्रेस कोड में लगें ईसाई धर्म के प्रतिक चिन्ह पर शिक्षा विभाग से बजरंग दल एवं हिन्दू संगठनों ने की शिकायत
मिशन स्कूल कुटेला विद्यार्थियों के द्वारा पहने रक्षासूत्र व कलावे पर स्कूल प्रबंधन के जुर्माना पर बजरंग दल व हिन्दू संगठनों के द्वारा विरोध
सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विगत: कुछ महिनों पहले मिशन स्कूल कुटेला विद्यार्थियों के लिए बुधवार व शनिवार के दिनों में अलग ड्रेस कोड अनिवार्य किया है, ड्रेस कोड पर लगे मोनो पर ईसाई धर्म के प्रतिक बाइबिल व क्रास चिन्ह पर विवाद की स्थिति खड़ा हो गया जहां बजरंग दल एवं हिन्दू संगठनों ने शिक्षा विभाग, अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी एवं थाना प्रभारी सरायपाली के समक्ष दंडात्मक कार्यवाही हेतु अपना लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, बजरंग दल जिला गौ रक्षा प्रमुख मयंक पाणीग्राही ने बताया कि मिशन स्कूल कुटेला में 90% हिन्दू विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, इस तरह विद्यार्थियों के ऊपर जबरन हिन्दू विरोधी गतिविधियों का नियम लागू कर हिन्दू धर्म के आस्था पर पूर्व से खिलवाड़ करते आ रहे हैं, इसके साथ-साथ हिन्दू विद्यार्थियों के पहने रक्षासूत्र व कलावा, तिलक लगाने पर स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों के द्वारा जुर्माना की धमकी भी दिया जाता है, धर्म जागरण प्रमुख योगेश शर्मा ने बताया कि धर्म निरपेक्ष राष्ट्र में शिक्षण संस्थान में किसी भी धर्म का प्रचार पूर्णतः वर्जित है, इस तरह का कुकृत्य असंवैधानिक एवं समाज के समान दृष्टिकोण भावनाओं के लिए घातक है, भाजपा के पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष विजय प्रधान ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मिशन स्कूल कुटेला में राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत के बाद भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारे पर भी स्कूल प्रबंधन के द्वारा रोक लगाया जा चुका था, जिसे विजय प्रधान एवं उनके समर्थकों ने संज्ञान में लेकर विरोध प्रकट करने पर नारे को यथावत् चालू रखा गया था, मिशन स्कूल कुटेला में इस तरह की ईसाई धर्म को प्राथमिकता की गतिविधियां बीच-बीच में अनेकों बार देखा जा चुका है, लेकिन शिक्षा विभाग के लापरवाही के चलते कोई भी कार्यवाही या जांच अब तक नहीं किया गया है। उक्त घटना पर आक्रोशित हिन्दू समाज एवं बजरंग दल ने शिक्षा विभाग एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी व थाना प्रभारी सरायपाली के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत कर अविलंब इस तरह की गतिविधियों में अंकुश लगाकर हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की एवं उचित कार्यवाही नहीं की स्थिति में बजरंग एवं हिन्दू संगठनों ने व्यापक धरना प्रदर्शन की बात कहीं, आवेदन माध्यम विरोध व्यक्त करने विहिप के प्रखंड कोषाध्यक्ष विकास महापात्र, बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रदीप साहू, सहसंयोजक नंदन सिंह, विवेक शर्मा, नरेन्द्र मांझी व अन्य हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित होकर अपना आक्रोश व्यक्त किए।
फोटो