बेमेतरा (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
शासकीय पीजी कॉलेज बेमेतरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे स्वच्छता रैली, स्वच्छता पर भाषण और विचार गोष्ठी जिसमे राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक गोकुल बंजारे द्वारा विचार रखा गया, चित्रकला, बस स्टैंड, जनपद पंचायत परिसर, महाविद्यालय परिसर, जिला अस्पताल परिसर की साफ सफाई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संचालित करने स्वयं सेवक मनीष वर्मा, मनीष साहू,शिवम, सुभम, रमेश सिन्हा, राजीव मधुकर, सबा परवीन, वैष्णवी, हर्षा शर्मा, राम राजपूत, महेश चंद्राकर, पल्लवी साहू, कामिनी सेन , कपिल, कशिश, भूषण, थानेश्वरि, एवं सभी एनएसएस स्वयं सेवक ने भूमिका निभाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। सभी कार्यक्रम प्राचार्य पीजी कॉलेज डॉ श्रीमती वीणा त्रिपाठी , प्रोफेसर डी आर साहू और कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर जितेंद्र बारले के निर्देशन में संपन्न हुआ ।