महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
कार्यालय कलेक्टर समाज कल्याण शाखा जिला महासमुंद छग के निर्देशानुसार 02 से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा प्राचार्य प्रो डॉ. अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन व डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो के मार्गदर्शन में मद्यपान निषेध संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में जिला संगठक रासेयो डॉ. मालती तिवारी, यूथ रेडक्रॉस प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो श्री अजय कुमार राजा एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो श्रीमती राजेश्वरी सोनी, श्री प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता रसायनशास्त्र मंचस्थ रहे । डॉ. मालती तिवारी द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि एक स्वस्थ समाज की स्थापना स्वस्थ व्यक्तियों से ही हो सकती है | स्वस्थ व्यक्ति से तात्पर्य न केवल व्यक्ति के शारीरिक स्वस्थ से है बल्कि चतुर्मुखी विकास से है, जो स्वस्थ दिमाग, स्वस्थ शरीर, संवेगात्मक संतुलन, सामाजिक समयोजना । नशा व शराब इन चारों चीजों को प्रभावित करती है अर्थात व्यक्ति शराब का आदी होने पर अपने दिमाग की तेजी व शारीरिक स्वास्थय खो देगा , अपने गम, क्रोध, खुशी का इजहार सामान्य तरीकों से नहीं कर पायेगा और समाज में वह अपने को सकारात्मक रूप से समायोजित नहीं कर पायेगा | श्री अजय कुमार राजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में शराब के कुप्रभाव से उच्च शिक्षा प्राप्त युवा पीढ़ी भ्रमित हो रही है और अपना भविष्य अंधकारमय बना रही है | तनाव मुक्ति के लिए इसने शराब को माध्यम बनाया है और तनाव से मुक्ति की लत दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है, परिणाम जीवन का दुखद अंत |इस बदलते हुए परिवेश में हमारे समाज में पाश्चात्य संस्कृति का जुनून हमारी संस्कृति और भारतीय मूल्यों को रौंदता हुआ एक विशेष क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है और हमारा समाज व हमारी आस्था प्रभावित हो रही है इस प्रकार मद्यपान एक सामाजिक समस्या बन गया है | मद्यपान न केवल व्यक्ति को प्रभावित करती है | बल्कि यह पूरे समाज के ढांचे के लिए खतरनाक है| इसका प्रयोग मानवता के लिए अकाल्पनिक दुष्परिणामों से युक्त है | श्रीमती राजेश्वरी सोंनी ने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा समाज को इस व्यसन से बचाने हेतु प्रयास होता है | परन्तु इसमें शत प्रतिशत सफलता व्यक्ति के स्वयं दृढ़शक्ति से ही मिल सकती है । डॉ. मालती तिवारी द्वारा रासेयो स्वयंसेवको को मद्यपान न करने व हमारे इस महान राष्ट्र भारत को नशा मुक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया गया । कार्यक्रम में स्वयंसेवक गोपी सिन्हा, मोहित, उर्मिला साहू, शीतल देवांगन, खुशबू कन्नौजे, लोकनाथ साहू, दिनेश साहू सहित अधिक संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे । श्री प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता रसायनशास्त्र द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया । संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक मनोज देवांगन द्वारा किया गया ।
फोटो