बेमेतरा (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
नगर बेमेतरा के वार्ड नंबर 2 मानपुर पारा में नवरात्र पर्व व पंडालों में विराजित दुर्गा उत्सव समिति आयोजकों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ नवरात्र उत्सव मनाया जा रहा है साथ ही मां महामाया मंदिर में 32 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की गई है यहां प्रतिदिन अनेक महिला एवं पुरुष सेवा मंडली का आगमन हो रहा है जो श्रोताओं और दर्शक गणों को सेवा गीत गाकर एवं मांदर की धुन में मंत्र मुग्ध कर रहे हैं श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं और यहां पहुंच कर अपनी सुख समृद्धि के लिए माता से मनोकामना आशीर्वाद मांग रहे हैं पंडाल में प्रतिदिन ग्राम बोड़तरा, मोहतरा ,करचुवा,पिकरी एवं बेमेतरा की महिला एवं पुरुष जय महामाया सेवा मंडली द्वारा जसगीत की देर रात्रि तक प्रस्तुति दिया जा रहा है। समिति के संरक्षक एवं नगर पालिका के उपाध्यक्ष व पार्षद पंचू साहू, अनिल रजक,मोहन साहू, अशोक साहू ,कोमल यादव बलराम साहू, धरमू वर्मा , तारण वर्मा ,महेश सिन्हा ,योगेश साहू, चंदू साहू, बनवाली साहू, मोती साहू, संजय साहू,नरेश साहू, उमाशंकर साहू, दौवा यादव, प्रियंक वर्मा, सतीश साहू, गोल्डन वर्मा मोहित, मनीराम साहू,देवकी साहू, लाली वर्मा ,तारा साहू, बिसाहिन वर्मा,चितरेखा, संतोषी साहू, फुलिया यादव, त्रिवेणी साहू, उषा वर्मा,निशा साहू,हिरिया साहू,जामबाई वर्मा, दुलारी साहू सहित अनेक पदाधिकारी एवं सेवा जस गीत मंडली सम्मिलित रहे।