बेमेतरा/नारायणपुर (ट्रैकसीजी न्यूज)
ग्राम पंचायत नारायणपुर सहित क्षेत्र में शारदीय नवरात्र पर्व की धूम मची हुई है, जहां शक्ति की उपासना के नौ दिनों तक शारदीय नवरात्रि पर्व की शुरुआत क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जहां मां महामाया सिद्ध पीठ मंदिर समिति के पड़ा पुनीत साहू, अशोक साहू सुरेश निर्मलकर,ने बताया की इस साल भी मां महामाया मंदिर के दरबार में विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त में 149 भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है, जहां मां महामाया के दर्शन करने के लिए आसपास के साथ-साथ दूर-दूर से भक्ति आस्था और विश्वास के साथ दर्शन के लिए आ रहे हैं ,और माता की आराधना से भक्तों के कार्य सिद्ध हो रहें हैं, जहां नवरात्र पर्व पर माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है,साथ ही सुबह से ही मां के जयकारे मंदिरों में गूंज उठते हुए नजर आ रहे हैं,व देवी मंदिर में भजनों से गूंज रहें हैं, जहां समितियां द्वारा मंदिरों को आकर्षक झालरों लाइटों से सजाया गया है, वहीं गांव में जगह-जगह में अलग-अलग स्वरूप बने पंडालों में माता की मूर्तियों को विधि विधान से विराजित किया गया है, जहां नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा जिससे पूरा अंचल इन दिनों मैया की भक्ति में अंचल डूबा हुआ नजर आ रहा है, इस दौरान माता को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह से उनकी पूजा उपासना कर रही है, जहां मंदिरों में भक्तों की दर्शन करने के लिए भीड़ देखी जा रही है।