पद यात्रियों को उनके बेग में अनिवार्य रूप से रेडियम लगाने करे जागरूक – सपन देवांगन
जगदलपुर, दैनिक ट्रैक सीजी।
नवरात्रि के अवसर पर मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ दंतेवाड़ा में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है काफी संख्या में किशोर युवाओं के साथ अन्य वर्ग के लोग भी पदयात्रा कर रहे हैं। जिसके चलते हैं सड़कों पर पद यात्रियों की संख्या बढ़ने पर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सपन देवांगन ने प्रशासन, सभी सामाजिक संगठनों, एवं व्यक्तिगत रूप से पदयात्रियों की सेवा के लिये लगाये गये पदयात्री सेवा केंद्रों में रेडियम भी अनिवार्य रूप से रखा जाय, जिन पदयात्रियों के बैगौं में रेडियम की पट्टी नहीं है उन यात्रियों के बैगौं में रेडियम अवश्य लगवाए ताकि हाइवे में वाहन चालकों को दूर से ही रेडियम दिखाई दे और वाहन चालक सावधानी से वाहन चला सके । वाहन चालकों से भी अपील करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान डीपर लाइट का उपयोग करें एवं वाहन को इन दिनों सावधानी पुर्वक चलाऐ। जिससे खुद की सुरक्षा के साथ पदयात्री भी सुरक्षित रहे। प्रशासन भी हर पदयात्री केंद्रों में रेडियम भी अनिवार्य रूप से रखने हेतु प्रेरित करें जिसमें जान की सुरक्षा के साथ सेवा का फल प्राप्त होता रहें।