भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा 4 अक्टूबर 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र, मानव संसाधन विकास केन्द्र में वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार थे। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार के साथ कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार मंचासीन थे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में बीएसपी के विभिन्न विभागों से विभाग प्रमुख एवं उच्च अधिकारीगण, विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारीगण, राजभाषा पखवाड़ा प्रतियोगिताओं के निर्णायकगण तथा विजेतागण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री अंजनी कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि, भिलाई इस्पात संयंत्र अपने राष्ट्रीय दायित्वों की पूर्ति की दिशा में सदैव ही प्रतिबद्ध रहा है। हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए जिस प्रकार भारत सरकार विभिन्न माध्यमों से निरंतर प्रयासरत है, उसी प्रकार भिलाई इस्पात संयंत्र भी इस दिशा में लगातार विभिन्न आयोजनों के माध्यम से प्रयास कर रहा है। राजभाषा पखवाड़ा के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं वार्षिक हिंदी पुरस्कार विजेताओं को बधाइयां देते हुए उन्होंने कहा कि, विजेताओं का दायित्व है कि वह अपने कार्यक्षेत्र में हिंदी के प्रति अधिक से अधिक लोगों में अनुराग पैदा करें और हिंदी में समस्त कार्यालयीन कार्य सुनिश्चित करें।
सर्वप्रथम, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) श्री सौमिक डे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि हिंदी में कार्यालयीन कामकाज करने के प्रति भिलाई इस्पात संयंत्र का रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसी क्रम में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों की संख्या विगत वर्षों की तुलना में बढ़ी है। उन्होंने समस्त अतिथियों का स्वागत किया और हिंदी में शत-प्रतिशत कार्यालयीन कार्य संपादित करने पर जोर दिया।
वार्षिक पुरस्कारों के क्रम में ‘निदेशक प्रभारी, राजभाषा वैजयंती’ खदान क्षेत्र में ‘राजहरा लौह अयस्क समूह’ को, संकार्य क्षेत्र में ‘मटेरियल्स रिकवरी डिपार्टमेन्ट’ को तथा ‘गैर संकार्य’ क्षेत्र में ‘नगर सेवाएँ’ विभाग को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ हिंदी समन्वय अधिकारी का सम्मान सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुश्री स्मिता जैन को प्रदान किया गया।
राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित ऑनलाइन क्विज़, निबंध लेखन, तात्कालिक काव्य लेखन, तात्कालिक चित्र देखें-कहानी लिखें तथा भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुस्कार प्रदान किए गए।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया तथा आभार प्रदर्शन सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुश्री स्मिता जैन द्वारा किया गया।