दैनिक ट्रैक सीजी,कवर्धा।
बोडला विकासखंड के ग्राम पंचायत मानिकपुर में शाला की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा किया गया। नई शिक्षा नीति 2020, त्रैमासिक परीक्षा ,जाति प्रमाण पत्र ,अपार आईडी बनाने मध्याह्न भोजन पर चर्चा एवं बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर चर्चा, शाला भवन की सुरक्षा पर चर्चा,साथ ही शाला की समस्त गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा किया गया। माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एमजी कादरी , लच्छी राम भारती,एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सुरेश वर्मा , एवं प्राथमिक शाला की शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुंदर यादव, माध्यमिक शाला के अध्यक्ष रामानुज यादव, जयप्रकाश साहू,फेरहा निर्मलकर,महेश धुर्वे, करण कोसले, खेमलाल , युवराज सहित ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे । उपस्थित ग्राम वासियों ने शासकीय प्राथमिक शाला मानिकपुर एवं माध्यमिक शाला के सभी कार्यों को सराहा और भविष्य में ऐसे ही सबके सहयोग की अपेक्षा किया और ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए इस पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किया। साथ ही शाला के विद्यार्थियों के द्वारा मेंहदी, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया।