विशेष संवाददाता:-अखिलेश द्विवेदी
रायपुर:- आईजी अमरेश मिश्रा एवं एसएसपी डॉ संतोष सिंह के निर्देश पर रायपुर जिले में नशे के विरूद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के राजपत्रित अधिकारियों के सुपरविजन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार अपने अपने क्षेत्र में कड़ी कार्यवाही के साथ नशे विरुद्ध जन-जागरूकता एवं आदी लोगों का काउंसलिंग किया जा रहा है।
नशे के आदी लोगो का थानों के नशा-मुक्ति कक्ष में एनजीओ, डॉक्टरो एवं सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में लगातार काउंसलिंग तथा उनका स्वास्थ परीक्षण कराया जा कर नशे से निजात पाने के उपाय बताए जा रहे हैं। रायपुर पुलिस के निजात अभियान के प्रचार प्रसार एवं काउंसलिंग से प्रभावित होकर दर्जनों लोग नशे की लत से मुक्त हुए हैं। जिले में अब तक 370 लोगो को काउंसलिंग दिया गया है जिसमें से दर्जनों लोग नशा छोड चुके है तथा सैकड़ो लोग लाभान्वित हो नशा छोड़ने के समीप हैं और उनके जीवन को नई दिशा मिल रही है। पुलिस द्वारा इनके पुनर्वास में भी हर संभव मदद की जा रही है। ऐसे व्यक्ति दूसरे लोगों के लिए भी उदाहरण बन रहे हैं। निजात के तहत नशे के अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान एवं नशे से ग्रसित लोगों का काउंसिलिंग किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना उरला पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत आज नशे से ग्रसित कुल 9 लोगो का काउंसिलिंग डॉ.आलोक शर्मा (सायकोलॉजिस्ट) के उपस्थिति में कराया गया। कॉउन्सिलिंग से नशा को छोड़ चुके सुमित साहू द्वारा आज नशे से पूर्व और नशा छोड़ने के बाद जीवन में आये परिवर्तन और फायदे के बारे में बताया गया।इससे पूर्व काउंसिलिंग में सम्मिलित हो चुके जयकुमार साहू ने बताया कि निजात अभियान के तहत कराये गए कॉउन्सिलिंग से प्रभावित होकर नशे को पूर्णतः छोड़कर फैक्ट्री में कार्य कर रहा है। बाक़ी ने काउंसिलिंग के बाद से नशा कम करना बताये है।एक नाबालिक बच्चे को उनके माता पिता द्वारा स्वयं थाना लाकर कॉउन्सिलिंग में सम्मिलित हुए ।