जांजगीर चांपा ( ट्रैक सीजी न्यूज / प्रमोद कश्यप )
थाना बलौदा पुलिस और साइबर टीम ने मिलकर जुआ खेलने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 31,030 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते, दो मोबाइल फोन (20,000 रुपये के), और चार मोटरसाइकिल (1,20,000 रुपये के) बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई जांजगीर चांपा पुलिस के जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाने के अभियान का हिस्सा है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में:
उपेंद्र राठौर (49) निवासी चितरपारा, जांजगीर
प्रेमचंद महंत (33) निवासी दीपका, अवधनगर, कोरबा
समी उल्ला खान (34) निवासी भैसमा, थाना उरगा, जिला कोरबा
मुकेश कुर्रे (19) निवासी बिरगहनी, थाना बलौदा, जिला जांजगीर चांपा
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कटरा जंगल में छापेमारी की और आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक वैष्णव, साइबर सेल प्रभारी पारस पटेल, उप निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, प्रार मंजय तिग्गा, आर प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, मोहम्मद शहबाज, रोहित कहरा, अर्जुन यादव एवं थाना बलौदा से प्रधान आर मुकेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जांजगीर चांपा पुलिस जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में जुआ और सट्टा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना बलौदा पुलिस एवं साइबर टीम की संयुक्त रूप से जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई जुआ या सट्टा की गतिविधि के बारे में जानकारी देता है, तो उसे पुरस्कृत किया जाएगा। यह कार्रवाई जांजगीर चांपा पुलिस की अपराध नियंत्रण में एक महत्वपूर्ण कदम है।