ओछी मानसिकता और राजनीतिक दिवालियेपन की वजह से पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने की मेरे विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी..आरोप
पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
कुछ दिन पहले पाटन के विधायक भूपेश बघेल ने शासकीय स्कूलों में अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है । जिसे लेकर ग्राम के उप सरपंच चंचल यादव द्वारा की गई टिप्पणी पर जिला पंचायत की पूर्व सदस्य ने टिप्पणी करते हुवे उन्हे आड़े हाथों लिया था जिसे लेकर ट्रेक सीजी न्यूज से बात करते उप सरपंच चंचल यादव ने अपनी बातें रखते हुवे कहा की नियुक्ति को लेकर ग्राम सेलुद के उपसरपंच होने के नाते मैने अपने विचार व्यक्त किए थे की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती से ही उनके परिवार के किसी सदस्य को नियुक्ति दी जानी चाहिए थी ।किसी पार्टी विशेष का होने के नाते मैने ये बात नही कही थी।मैंने स्वतंत्रता संग्राम की पावन धरती में जन्मे और विकास की गाथा लिखने वाले वीर पुरुषों के सम्मान को ध्यान में रखकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी । चूंकि सेलूद की धरती को सजाने संवारने अपनी बलिदान देने वाले परिवारो से नियुक्ति होनी चाहिए इस बात को मैने जोर देकर कहा था l इस बात को पार्टी विशेष की बात सिद्ध करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा मेरे ऊपर गंभीर रूप से समाचार पत्र के माध्यम से विरोध प्रगट करते हुए अनर्गल बयान बाजी की जा रही है l चूंकि उनके द्वारा मेरे दिये गए बयान को पार्टी विशेष का नाम देकर सच्चाई छुपाना चाह रही है l मैंने सेलूद के सम्मान में अपनी भावना व्यक्त की थी जिसे लीपापोती करके छिपाने का प्रयास कर रही है l उन्होंने कहा की सेलूद की जनता जागरूक है सब देख रही है समय आने पर जबाव देना जानती है l अपने कृत्य को छुपाने के लिए मुझ पर दोषा रोपण करना उचित नही है l सेलूद की जनता सब देख रही है सब जान रहि है l सेलूद में कांग्रेस पार्टी को अपनी जागीर समझने वाले यहां के कार्यकर्ताओ को पार्टी वर्कर बनाकर सिर्फ़ इस्तेमाल कर रहे है l चंचल यादव ने आगे कहा की मैं जिस कांग्रेस पार्टी के समर्थित पंचो के समर्थन के माध्यम से उपसरपंच बना हूँ उन सभी पंचों का मैं सदा आभारी रहूंगा l मैं बताना चाहता हूं कि राजनीतिक द्वेष राग के बिना सेलूद वासियो की भावना के अनुरूप उपसरपंच होने के नाते मैने यह बात कही है l
उन्होंने आरोपित किया की पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए मेरे विरुद्ध अनर्गल बाते प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहि है वो सारी बाते बेतुकी और बकवास है l अपनी गलतियों को छुपाने के लिए कुछ भी अनाप सनाप उनके द्वारा बोला जा रहा है l चंचल ने आगे कहा की प्रदेश में सत्ता शासन चले जाने की वजह से कांग्रेसी अपना मानसिक संतुलन खो चुके है l वो पहले बताए की ग्राम पंचायत सेलूद को स्थानीय विधायक जो कि सर्वोच्च पद मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होते हुए भी सेलूद के विकास के लिए सेलूद ग्राम पंचायत फंड में कितनी राशि दिये है l जिस गांव ने बिना मुख्यमंत्री रहे व्यक्ति को 650 वोट देकर विजयी बनाये उस गांव की जनता के सुविधा के लिए इन पांच सालों में ग्राम पंचायत सेलूद में कितनी राशि अपने नेता से आबंटित करवाये है l बल्कि जो मांग पत्र सेलूद पंचायत की ओर से प्रेषित किया जाता था उसको भी मुख्यमंत्री के पास पहुंचने से पहले ही आप लोगो के द्वारा फाड़कर फेक दिया जाता था क्यूंकि आपके लिए मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के कारण यहां के विकास से ज्यादा अपनी राजनितिक लालसा ज्यादा हावी थी की सरपंच बीजेपी है तो सेलुद का विकास नही होने देंगे । मांग पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच ही नही पाता था l तो आप ही बताएं की सेलूद की जनता के विकास का दोषी कौन है ? उसका परिणाम हुआ कि मुख्यमंत्री रहते मात्र एक सौ वोट से ही विधानसभा चुनाव में सेलुद से जीत पाए l चंचल यादव ने कहा की मैंने विधायक प्रतिनिधि के नियुक्ति पर सवाल इसलिए उठाया कि क्या सेलूद की वीरभूमि में कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई भी योग्य व्यक्ति नही बचा है l जिसे प्रतिनिधि बनाया जा सके l मुझे भी मालूम है कि सेलूद सहित आसपास के स्कूल जो कि सेलूद संकुल के अंतर्गत आता है l उसके अंतर्गत गांव के कोई भी प्रतिनिधि बन सकता है l पर नैतिकता कहती है कि सेलूद ग्राम में स्थापित स्कूल में सेलूद के किसी भी कांग्रेसियों को प्रतिनिधि नियुक्त किया जाना चाहिए था जिसका दबी जबान से सेलुद के कांग्रेसी भी समर्थन कर रहे है ।
चंचल यादव ने कहा की मुझ पर सवाल करने वाले पूर्व जिला सदस्य यह बताये कि दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी है दोनों बार सेलूद की जनता ने क्यो स्वीकार नही किया ? क्यो दोनों बार जिला पंचायत का चुनाव जीतने के बाद भी वो अपने ही ग्राम सेलुद से हार गई l अपनी नाकामी छुपाने के लिए दूसरों पर सवालिया निशान कमजोर व्यक्ति लगाते है l ये साबित भी हो गया l मेरे सत्यता पे आधारित प्रश्नों का सही जवाब देने के बजाय झूठ का पुलिंदा बांधने का काम कांग्रेस नेत्री कर रही है l जनता सब देख रही है सही वक्त आने पर उसका जवाब जनता ही देगी l
उन्होंने कहा की किसानों की वाहवाही लूटने के लिए आज घुमन्तु जानवर को व्यवस्थित करने की राग अलापने वाले लोग पहले ये बताये कि पांच साल तक सत्ता में रहते हुए पशुओं की व्यवस्था क्यो सुधार नही कर पाए l क्यो खुले में पशुओं को मरने के लिए छोड़ गए l गौठान योजना को भ्रस्टाचार का अड्डा बना के क्यों रखा गया l पशुओं की व्यवस्थापन के लिए जो राशि मिलती थी वो भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने का आरोप उन्होंने लगाया । आप हिसाब बताएं की आपकी सरकार रहते सड़क पर बैठे पशुओं की वजह से कितने लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है और इसके लिए जिम्मेदार कौन है ।उन्होंने आगे कहा की क्षेत्र की जनता ने नकार दिया तो गांव में पहले की तरह अब भी पशुओं के ऊपर राजनीति करने से आप लोग बाज नही आ रहे है l सिर्फ आप किसान नही है मैं भी किसान हूँ व्यवस्था दुरुस्त हो ये मैं भी चाहता हूं किंतु मैं यादव कुल में जन्म लिया हूँ इसलिए पशुओं को भूखे प्यासे मरते नही देख पाने के कारण व्यवस्था दुरुस्त करने की बात मैने कही थी जिसे तोड़ मरोड़ कर आपके द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है l जिसे किसान अच्छे तरीके से जानते है कि सही कौन है और गलत कौन है l पशुओं की व्यवस्था को लेकर किसानों को सामने रखकर आने वाले समय मे राजनीतिक रोटी सेकने के लिए आप कूटनीति कर रहे है l लेकिन पशुओं के श्राप से इनकी प्रदेश से सत्त्ता चली गयी l वही हस्र आने वाले दिनों में आपका भी होने वाला है ये जनता तय कर चुकी है l
चंचल यादव ने कहा की कांग्रेस पार्टी देश मे राज करने वाली चिंतनशील पार्टी है देश को विकास के पथ पर ले जाने वाली पार्टी बताने वाले ये बताये कि देश और प्रदेश की जनता ने फिर उन्हे क्यो ठुकरा दिया l क्यो अपने अस्तित्व बचाने के लिए गली गली गांव गांव की खाक छान रहे है l उन्होंने कहा की जब आपने देश प्रदेश को विकास की पटरी पर लाया है तो आप पिछड़ क्यो गए l जनता को मूर्ख समझना बन्द करो नही तो देश, प्रदेश, गांव में नामो निशान नही बच पायेगा l
चंचल यादव ने आगे कहा की आर्थिक लाभ व पद लोलुप्ता के लिए कौन काम करता है ये मुझसे ज्यादा आप लोग जान सकते है l आगे कहा की अपने फायदे के लिए कितनो की राजनीतिक बलि चढ़ाने वाले लोगो के मुह से राजनीतिक सुचिता शोभा नही देती l सेलूद के किसी भी कांग्रेसी को पूछ लो जो भुक्त भोगी है उससे अच्छा और कौन बता सकता है आपके बारे में l आपकी गंदी राजनीतिक सोच की वजह से ही मुझे जेल जाना पड़ा है ये सेलूद की जनता बता देगी l क्योकि आप लोगो के सामने कोई दूसरा आगे न बड़े उससे पहले ही आप लोग कूटनीतिक चाल से उनको खत्म कर देते हो l वही घटना मेरे साथ भी आप लोगो ने की है l चंचल यादव के बढ़ते कदम से आप लोग डरने लगे थे कि कही आपकी प्रतिष्ठा खत्म न हो जाये इसलिए मुझे झूठे केश में फंसाकर आप लोगों ने मुझे जेल में डलवाये उक्त आरोप उप सरपंच चंचल यादव ने प्रेस को जारी एक व्यकतव्य के माध्यम से लगाए है l उन्होंने कहा की पार्टी का एक और कार्यकर्ता आप लोगों की साजिश का शिकार हो गया होता इतेफाक से आप सफल भी हो गए l क्योकि आपके आका की आंखों में अभी राजनीतिक चश्मा चढ़ा हुआ है l जिस दिन ये चश्मा उतरेगा उस दिन समझ आएगा और दूसरों के लिए गड्डा खोदने वाले एक दिन उसी गड्ढे में गिर जायेंगे l मेरे साथ साथ आपने अपने राजनीतिक रसूख से इसी गांव के पढ़ने लिखने वाले बच्चों को जेल में डलवाया उन पर भी केश चलवाया l उनके परिवार भी तुम्हारे गंदी राजनीति के शिकार हुए है l
आप लोगो की गंदी और स्वार्थ पूर्ण राजनिति की वजह से ही स्वतंत्रता संग्राम की पुण्य धरती बदनाम हो कर रह गयी है l आज ग्राम सेलूद अति संवेदनशील ग्राम में गिना जाने लगा है l आपको याद हो न पर जनता को सब याद है कि कुछ वर्षों पूर्व किस तरह से आप लोगों की वजह से ही आज के वर्तमान सांसद और वर्तमान विधायक के बीच रेस्ट हाउस सेलूद के पास वाद विवाद हुआ था और उस दिन से सेलूद अति संवेदनशील बनकर रह गया है जो कि सेलूद वासियो के लिए एक शर्मनाक घटना बनकर याद किया जाता रहेगा l चंचल यादव ने आगे कहा की आप लोगों की राजनीतिक कुटिलता की वजह से सेलूद की शांत धरती राजनीतिक विवादों की धरा बन गयी है इसलिए सेलुद आपको कभी माफ नहीं करेगा।
चंचल यादव ने कहा की मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाकर आप बच नही सकते l आरोप तो सेलूद सोसायटी के अध्यक्ष रहते 700 कट्टा धान की चोरी के भी लगे थे उस मामले में कौन शामिल था यह ना सिर्फ सेलुद बल्कि आस पास के लोग भी भली भांति जानते है l अभी और भी खानगी निकेलेगी जब केंद्रीय वृहताकार समिति दुर्ग जिला में किये हुए कार्यकाल की जांच होगी l ऐसी क्या बात हो गयी थी जो आधे समय मे उन्हे इस्तिफा देना पड़ा था l एक एक कारनामो का हिसाब जनता आपसे लेगी l
चंचल यादव ने कहा की मैं अभी भी अपनी बातों पर कायम हूँ और सेलूद की जनता से अभी भी पूछता हूं कि क्या सेलूद की धरती में एक भी कांग्रेसी नही बचा है जिसे सेलूद स्कूल का विधायक प्रतिनिधि बनाया जा सके या यूं कहें कि सेलूद के कांग्रेसी अस्तित्व विहीन हो गए है की आसपास के गाँव से लाकर प्रतिनिधि बनाने की जरूरत आन पड़ी है l ये मेरे विचार उपसरपंच होने के नाते है न कि किसी पार्टी विशेष व्यक्ति होने के नाते l एक बात और कहना चाहूंगा किसी भी व्यक्ति के द्वारा सेलूद ग्राम के लिए अनैतिक बाते किया जाएगा चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल से हो मैं उसका पुरजोर विरोध करते रहूंगा l उपरोक्त बाते ग्राम पंचायत सेलूद के उप सरपंच चंचल चन्द्रकान्त यादव के ट्रेक सीजी न्यूज को जारी एक व्हाट्सएप विज्ञप्ति के माध्यम से कही।