बेमेतरा (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) – शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला हेमाबंद के संयुक्त तत्वावधान में पदोन्नत सहायक शिक्षक श्री ललित कुमार घृतलहरे को भव्य विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। श्री घृतलहरे जी पदोन्नति के पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला मुरकी में प्रधान पाठक पद पर कार्यरत हैं। उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक शाला हेमाबंद और पूर्व माध्यमिक शाला हेमाबंद के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण कुमार सिन्हा जी प्रधान पाठक ने कहा कि ललित सर सुंदर व्यक्तित्व के धनी हैं। श्री विनोद कुमार पुरेना संकुल समन्वयक ने बताया कि विद्यालय को ही नहीं अपितु हम सभी को संकुल केंद्र हेमाबंद में ललित सर जैसे सहयोगी की आवश्यकता है और इनका सरल स्वभाव ही हमें यहां खींच लाया। ग्राम के उपस्थित सदस्यों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। अंत में श्री घृतलहरे जी ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि मैं मेरे बच्चों के द्वारा मिले प्रेम से धन्य हो गया। उक्त कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला हेमाबंद में नवनियुक्त प्रधान पाठक श्री डूमन लाल साहू को समस्त शाला परिवार की ओर से स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर श्री साहू द्वारा सभी छात्र-छात्राओं और उपस्थित सभी सदस्यों को न्यौता भोज कराया गया। कार्यक्रम में शिक्षक साथियों द्वारा गायन और वादन भी किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने आनंद लिया।
कार्यक्रम में श्री भीखम लाल देवांगन प्रभारी प्रधानाध्यापक ने मंच संचालन किया।
उक्त कार्यक्रम में श्री कृष्ण कुमार सिन्हा प्रधान पाठक, श्री डूमन लाल साहू प्रधान पाठक, श्री नारायण सिंह नेताम प्रधान पाठक, श्री गिरिवर साहू प्रधान पाठक, श्री विनोद कुमार सेन प्रधान पाठक, श्री केशव साहू सहायक शिक्षक, श्री जलेश्वर दास मानिकपुरी सहायक शिक्षक, श्रीमती मीना वर्मा शिक्षक, श्रीमती प्रकाश वारे सहायक शिक्षक, श्रीमती मीनाक्षी कौशल सहायक शिक्षक, श्री महेश कुमार साहू शिक्षक, श्री संतोष राय, श्री संदीप वारे, श्री विष्णु कोसले एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Previous Articleबागबाहारा के गुरूद्वारा में हुई चोरी का खुलासा
Related Posts
Add A Comment