मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन संध्या 7.30 बजे से गरबा का होगा आयोजन
भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख )
प्रगति नगर रिसाली भिलाई स्थित परमेश्वरी मंदिर में क्वांर नवरात्रि के अवसर पर 144 मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किए गए हैं। नवरात्रि के प्रथम दिन अभिजीत मुहूर्त में माता परमेश्वरी की विधिवत पूजा अर्चना कर ज्योति कलश की स्थापना की गई। परमेश्वरी मंदिर में पूजा एवं आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को भोग-प्रसाद वितरित किए गए।
इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष रेशमलाल देवांगन, दिनेश देवांगन, सहसचिव गण गोवर्धन देवांगन, होमलाल देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, राजेन्द्र लिमजे आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

देवांगन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि परमेश्वरी मंदिर में क्वांर नवरात्रि पर्व में प्रतिदिन संध्या 6.00 बजे विशेष आरती, जसगीत, माता सेवा, भक्ति संगीत सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रतिदिन संध्या 7.30 बजे से गरबा का आयोजन होगा। संध्या आरती के बाद विशेष भोग प्रसाद वितरित किया जाएगा।
पंचमी तिथि (7 अक्टूबर) को सामूहिक महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें महिलाएं अपने घरों से लिए आरती की थाल से आरती करेंगी। नवमी तिथि (11 अक्टूबर) को प्रातः 10.30 बजे से पूजा, हवन एवं जोत जवांरा विसर्जन के पश्चात सामूहिक भोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा।