जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मियों का सम्मान और गणेशोत्सव समितियों हुई पुरुस्कृत
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा पालिका के स्वच्छता कर्मियों का टाउन हॉल में सम्मान और चयनित गणेशोत्सव समितियों के लिए पुरुस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया। सर्वप्रथम नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने शहर के सराफा बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री चौक स्थित लाल बहादुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान श्रीमती महिलांग ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी का बड़ा योगदान है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज देश के हर व्यक्ति को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। इस दौरान उनके साथ सभापति पवन पटेल,अमन चंद्राकर,पार्षद हफ़िज़ कुरैशी, राहुल चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय पाण्डेय, इंजीनियर शंकर दयाल शर्मा, जल प्रभारी सीताराम चेलक, स्वच्छता निरीक्षक दिलीप चंद्राकर, नौशाद बक्श समेत अन्य मौजूद रहे।
टाउन हॉल में स्वच्छता कर्मियों का नपाध्यक्ष ने किया सम्मान
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत समापन अवसर पर नगर पालिका पालिका द्वारा नपा के स्वच्छता कर्मियों सम्मान किया गया। नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग समेत अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पालिका में कार्यरत स्वच्छता विभाग के सफाई कर्मियों, मिशन क्लीन सिटी के तहत कार्यरत स्वच्छता कमांडो, सफाई मित्र व स्वच्छता दीदियों को शॉल श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। श्रीमती महिलांग ने कहा यह सम्मान शहर में आपके स्वच्छता के प्रति सेवा और शहर का नाम देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में रौशन करने के लिए दिया जा रहा है। सम्मान समारोह में प्रमुख सभापति पवन पटेल, सीएमओ विजय पांडेय, इंजीनियर शंकर दयाल शर्मा, ममता बग्गा, दुर्गेश, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल, नीतू प्रधान, रमा महानन्द, टिकेश्वरी अन्य मौजूद रहें।
गणेशोत्सव समिति को मिला पुरुस्कार
शहर के स्टेशन रोड काली मंदिर स्थित गज शक्ति गणेशोत्सव समिति को प्रथम, अंबेडकर चौक
जय भवानी दुर्गा पूजा गणेशोत्सव समिति को द्वितीय और गंजपारा उज्वल गणेशोत्सव समिति को तृतीय स्थान मिला। वहीं स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने पर वार्ड 13 गुरूनानक गणेशोत्सव समिति को भी पुरुस्कृत किया गया। ज्ञात हो नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग द्वारा पर्व के पूर्व आयोजित पीआईसी की बैठक में इस वर्ष शहर के गणेशोत्सव समितियों को पुरुस्कार देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में विभिन्न समितियों द्वारा विराजित प्रतिमाओं और पंडालो का पालिका द्वारा गठित समिति ने निरीक्षण और अवलोकन किया था। निरीक्षण पश्चात समिति द्वारा उक्त तीन गणेशोत्सव समितियों का चयन किया गया था। जिन्हें बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर पालिका द्वारा टाउन हॉल में आयोजित “स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान” के तहत आयोजित सम्मान समारोह में पुरुस्कृत किया गया।
फोटो