ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
पथरिया – स्वच्छता का संदेश देने वाले महात्मा गांधी और किसान हितैसी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत बेलखुरी में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब और कमांडो फिजिकल एकेडमी ग्रुप बेलखुरी के युवाओं ने पांचवा वर्ष दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया। जिसका थीम – “स्वच्छ मैराथन-स्वस्थ जीवन” रहा। दौड़ में 5 कि.मी.पुरुष वर्ग और 1600 मीटर महिला वर्ग शामिल रहा।
कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों और यूथ क्लब के युवाओं ने महात्मा गांधी जी के छायाचित्र में धूप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया।मुख्य अतिथि टीकाराम वर्मा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत पथरिया रहा।अध्यक्षता सुनील वैष्णव ने की।उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही 5 किमी पुरुष वर्ग में प्रथम अरुण कुमार,द्वितीय नितेश गावड़े,तृतीय सुरेश कुमार राजपूत,चतुर्थ देवा और पांचवा राकेश रहा।वही 1600 मीटर महिला वर्ग में प्रथम कीर्ति नेताम,द्वितीय सिनु नेताम,तृतीय नीतू साहू,चतुर्थ रीना यादव और पांचवा ममता पाटले रही।मुख्य अतिथि टीकाराम वर्मा ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के बारे में विस्तार जानकारी देते हुए कहा कि महात्मा गाँधी का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था,उन्होंने अपने असाधारण कार्यों एवं अहिंसावादी विचारों से पूरे विश्व की सोच बदल दी। आज़ादी एवं शांति की स्थापना ही उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य होने की बात कहीं।साथ ही शिक्षक महेंद्र चतुर्वेदी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा हार-जीत तो खेल का हिस्सा है इसे गंभीरता में ना लें, दूसरी बार दुगनी मेहनत करे, सफलता आवश्य मिलेगी।पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का ‘जय जवान-जय किसान’ नारा न केवल एक प्रेरणादायक संदेश था,बल्कि इसने देश के जवानों और किसानों का आत्मविश्वास बढ़ाया।नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर ब्लॉक वालेंटियर कुशाल यादव ने स्वच्छता का शपथ ग्रहण कराया।दैनिक कार्यों में से कुछ घंटे निकालकर स्वच्छता संबंधी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।कार्यक्रम का संचालक शिक्षक खेमसिंह राजपूत और आभार व्यक्त वीरांगना अवंतीबाई लोधी शासकीय महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत ने की।सहयोगकर्ताओं में गायत्री रमण ध्रुव (अग्निवीर),कपिल नारायण (सी.ए.एफ.),परदेशी (पंच) और इस अवसर पर द्वारिका साहू, सुनील वैष्णव,मानसिंह साहू,शिवशंकर राजपूत,डूकेश साहू,दौलत सिंह लोधी, ज्ञानेद्र यादव,खिलेश्वर माण्डले,नितेश राजपूत,साहिल राजपूत,निलेश यादव,महेंद्र बघेल,भोलाराम राजपूत,रितेश साहू,नागेंद्र गंधर्व, उमेश यादव,दयाशंकर ध्रुव , अरुणध्रुव,जगमोहन,कुंभज,रामानंद, योगेश्वर,काशीराम, मालिक राम साहू, अक्षय माण्डले वा ग्रामवासी मौजूद रहे।