बेमेतरा/नवागढ़ (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
आज से नवरात्र पर्व प्रारंभ हो गया है बेमेतरा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा नवरात्रि व दशहरा पर्व धूमधाम से मनाने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तैयारीया पूरी कर ली गई है । कारीगरों द्वारा पंडाल को अंतिम रूप दे दिया गया है, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है । आज मां दुर्गा की मूर्ति को नगर पंचायत प्रांगण में पूरी विधि विधान से स्थापित किया जाएगा ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया की कल से 11 अक्टूबर तक रॉयल पब्लिक एवं शारदा पब्लिक स्कूल, न्यू गुरुकुल विद्यालय, ललित विद्यालय, गुरुकुल विद्यालय सुकुल पारा, कन्या शाला, आत्मानंद स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, इंडियन पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्र छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे, जिसे देखने के लिए लोग दूर दराज से आते है ।
11 अक्टूबर को रायपुर के छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर पिरीत के डोरी संजय नवरंग द्वारा किया जायेगा वही 12 अक्टूबर को दशहरा के दिन प्रकाश अवस्थी स्टार नाइट (टूरा रिक्शावाला) का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा ।
इसके अलावा वर्षों पुरानी चली आ रही परंपरा के अनुसार दशहरा के दिन मां काली की भव्य झांकी महिषासुर वध (मानाबंध तालाब में ) अंगद रावण संवाद ,राम रावण युद्ध रावण दहन नगर पंचायत प्रांगण बस स्टैंड में किया जाएगा ।