भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, 14 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक “स्वच्छता ही सेवा-2024” स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जिसका समापन 2 अक्टूबर, 2024 को प्रतीकात्मक सफाई कर, सफाई मित्रों के सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य और कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ, ऑफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन श्री एन के बंछोर, महासचिव (ओए) श्री परविंदर सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता मंचासीन थे।
इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री के के यादव, महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री प्रशांत तिवारी, उप महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री आर गर्ग, सहायक महाप्रबंधक (ईडी-एचआर सचिवालय) श्री के के साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) श्री आर के गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) श्री ए के बंजारा, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) श्री व्ही के भोंडेकर, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) श्री पी एस सिदार, कनिष्ठ प्रबंधक कनिष्ठ प्रबंधक (आईआर) श्री टी एस बरार, उप प्रबंधक (टीएसडी) श्री मनोज सिंह, कनिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) श्री मुकुंददास मानिकपुरी, कनिष्ठ प्रबंधक (एच आर) श्री देवानंद चौहान सहित नगर सेवाएं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित थे।
महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती को संयुक्त रूप से मनाने हेतु, “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के समापन समारोह पर सर्वप्रथम, बीएसपी के उच्च प्रबंधन के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारीगण द्वारा नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर क्षेत्र में एकत्रित होकर प्रतीकात्मक सफाई की गई। इसके बाद कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने इस्पात बिरादरी के सदस्यों, उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों, संयंत्र कर्मियों, सफाई कर्मियों को स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ भी दिलाई। साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने अपने सारगर्भित भाषण में कहा कि सफाई एक संस्कृति है, कचरे का सही निपटान सीखना बहुत आवश्यक है। उन्होंने सभी सफाईकर्मियों और सफाई सम्बंधित अन्य कार्यों में संलग्न विभागों के कर्मचारियों से निवेदन किया कि आप सभी अपने आसपास के नागरिकों को जागरूक करें और बताएं की कूड़े का सही निपटान कैसे किया जाना चाहिए। उन्हें सिखाएं की प्लास्टिक जो सभी के लिए हानिकारक है, उसका निपटान पृथक निपटान करें, ताकि उसको रिसायकल करने हेतु उपयोग किया जा सके।
कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यहाँ उपस्थित सफाई दूतों की समाज में बहुत ही अहम भूमिका है। हमे स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। स्वच्छता ही हमें सुरक्षा की ओर ले जाती है। इस्पात बनाना या माइंस में कार्य करना जोखिम भरा है, इसलिए अपने घर और परिवेश के साथ-साथ अपने कार्यस्थल को भी स्वच्छ बनाये रखने का प्रण लें, ताकि जोखिमों को कम किया जा सकें। इस्पात उत्पादन में सभी प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोगी सफाई मित्रों को मैं आज धन्यवाद देता हूँ।
ऑफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन श्री एन के बंछोर ने कहा कि कचरे का निपटान सही तरीके से नहीं करने पर बीमारियाँ फैलेंगी, जो हमारे साथ साथ जानवरों को भी प्रभावित करेगा। अतः स्वच्छता से स्वास्थ्य बना रहेगा और स्वास्थ्य शरीर के साथ ही हम राष्ट्र को उन्नत बना सकते हैं।
मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता ने अपने स्वागत भाषण में कहा की बीएसपी पूरी तन्मयता से स्वच्छता ही सेवा अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। जिसमें बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों सहित बीएसपी स्कूल के बच्चे, शिक्षकगण, कर्मचारीगण, सफाई मित्रों का भरपूर सहयोग हमे प्राप्त हुआ है। स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए, इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएँ।
महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री के के यादव ने विभागीय गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा सफाई मित्रों, स्वच्छता सेवक, सफाई कर्मचारियों एवं स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया गया। साथ ही निकाय क्षेत्र के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत किये गये कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बीएसपी के एससी एण्ड सीए विभाग के श्री सुप्रियो सेन ने किया और वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) श्री आर के गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
स्वच्छता ही सेवा-2024 का उद्देश्य इस वर्ष की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” पर ध्यान केंद्रित करते हुए, स्वच्छता को दैनिक आदतों और सांस्कृतिक प्रथाओं के माध्यम से एकीकृत करने पर बल देना था। साथ ही महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए जन आंदोलन को तेज करके स्वच्छता के विषयों और महत्व पर प्रकाश डालना था। 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर, संयंत्र के विभिन्न विभागों, बीएसपी स्कूलों तथा टाउनशिप में विभिन्न गतिविधियों और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।