पखांजुर गाँधी जयंती के उपलक्ष्य पर आज शासकीय मदर्स चाईल्ड अस्पताल में रिटायर्ड शासकीय अधिकारी एवं आशीर्वाद लाज के मालिक रविन्द्र नाथ सरकार एवं पूरे परिवार के साथ अस्पताल के सभी कर्मचारियों और मरीजों को फल वितरण कर लोगो में स्वस्थ भारत , स्वच्छ भारत के गांधी जी के विचार को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया । रविद्रनाथ सरकार ने कहा गांधी जयंती भारत में एक महत्वपूर्ण दिवस है, जो महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। यह दिवस 2 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिस दिन महात्मा गांधी का जन्म 1869 में हुआ था । इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि गांधी जी ने अपने जीवन में अहिंसा के सिद्धांत को अपनाया था और इसके माध्यम से भारत को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
गांधी जयंती मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के आदर्शों और मूल्यों को याद करना और उनके जीवन के सिद्धांतों को अपनाना है। गांधी जी ने अपने जीवन में सत्य, अहिंसा, और सेवा के सिद्धांतों को अपनाया था और इन्हीं सिद्धांतों के माध्यम से उन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी आज हम उन्हे याद कर उनके आदर्शो और सिद्धांतो को अपने जीवन में लाने का संकल्प ले ।
गांधी जयंती के अवसर पर पखांजूर के रिटायर्ड शासकीय अधिकारी एवम् उनके परिवार द्वारा पखांजूर शासकीय हॉस्पिटल में फल वितरण किया गया।
Related Posts
Add A Comment