कलश यात्रा के योजना, स्वरूप एवं कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज)
शांतिकुंज हरिद्वार से आ रही अखण्ड ज्योति कलश यात्रा का नवागढ़ क्षेत्र में भव्य स्वागत किया जाएगा। इस संबंध में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे शशांक चिंचोलकर के मार्गदर्शन में गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने ज्योति कलश यात्रा के योजना, स्वरूप एवं कार्यक्रम के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए शांतिकुंज के प्रतिनिधि शशांक चिंचोलकर ने कहा कि शांतिकुंज से जुड़े साधक जाग्रत आत्माएं हैं। ज्योति कलश रथ यात्रा निकालकर पूरे भारतवर्ष के हर शहर, गांव, मोहल्ला तक पहुंचाना एक लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि युग परिवर्तन अवस्यंभावी है, जो सद्बुद्धि एवं सत्कर्म (गायत्री और यज्ञ) के माध्यम से ही सुनिश्चित है। साथ ही जन-जन तक गायत्री और यज्ञ (सद्बुद्धि एवं सत्कर्म) के राह पर मानव जाति को जोड़ना है।
जिला संयोजक डॉ खोमराम साहू ने ज्योति से ज्योति जलाएंगे, देश को जगाएंगे और दुनिया को जगमगाएंगे स्लोगन के जरिए सभी को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज युग बदल रहा है कि कसौटी पर हम सभी खरे उतरे। क्योंकि ऐसा अवसर जीवन में कभी नहीं आने वाला है।
ब्लॉक समन्वयक बीके वर्मा ने कहा कि ज्योति कलश यात्रा का स्वरूप और व्यवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ साहित्य के स्वाध्याय से वैचारिक शक्ति बढ़ती है। नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से जन जागृति फैलती है।
मिलाप राम साहू ने कहा कि आज की सबसे बड़ी समस्या नशा है सभी अपराधों की जड़ नशा है। व्यसन मुक्ति जन जागरूकता अभियान स्कूल, कॉलेज और गांवों में चलाया जा रहा है। जिससें युवाओं को व्यसन से बचाकर सृजन में लगाया जा सकता है।
इस दौरान रामकिंकर ठाकुर, वीरेन्द्र जायसवाल, प्रेमु साहू, मनीष साहू शांतिलाल साहू, अर्जुन साहू, बीआर हिरवानी, बबलू ताम्रकार, दर्शन कुमार, लक्की खुराना, गुरमीत खुराना, डॉ सुभाष वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, अंगद निषाद, जन्नाथ साहू, रोहित कुर्रे, युवराज कुर्रे, अश्वनी बघेल, ईश्वर ताम्रकार, हेमकुमार साहू, हेमुलाल निषाद, महेंद्र साहू, सुरेन्द्र साहू, कमोद सिंह ठाकुर, सीमा जायसवाल, चंदा यादव, चांदनी निर्मलकर, शैल साहू, संतोषी साहू, मनोज वर्मा, महेंद्र वर्मा, सुरेंद्र राजपूत, सुरेंद्र साहू, मोहनी साहू, मन्तराम, बिशहत, गेन्दू, परमेश्वर, श्यामलाल सहित परिजन उपस्थित रहे।