राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
यूनिक-यू इंटरनेशनल स्कूल, ईडर NEP-राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार छात्रों में आवश्यक सामर्थ्य और कौशल विकसित करने वाला एक अनूठा स्कूल है। हाल ही में, बच्चों और शिक्षकों को बुनियादी प्रौद्योगिकी कौशल और 21वीं सदी के कौशल को व्यावहारिक तरीके से सिखाने के लिए आईबीएम स्किल बिल्ड कार्यक्रम शुरू हुआ है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) विभिन्न शैक्षणिक विषयोंको मिलाकर छात्रों में ‘प्रौद्योगिकी’ और ‘कार्य-आवश्यक कौशल’ विकसित करने पर जोर देती है। ये प्रोग्राम प्रैक्टिकल तरीके से ये बातें सिखाएगा. : कोडिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रोफेशनल स्किल्स, डिजाइन थिंकिंग। एनईपी के मुताबिक करीब 4500 फ्री कोर्सिस सीखने का मौका मिलेगा। इसके लिए शिक्षकों को आईबीएम कंपनीकी ओर से ‘इमर्जिंग टेक्नोलॉजीस’ और ‘वर्कप्लेस स्किल्स’ पर ट्रेनिंग दी जाएगी।
50 से अधिक अन्य शैक्षणिक संस्थानों को इस कार्यक्रम की जानकारी देकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षकों और छात्रों के आवश्यक कौशल विकसित करने की यूनिक-यू स्कूल की पहल भविष्य में साबरकांठा-अरवल्ली के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होगी।