कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने बड़ी संख्या में कबीरधाम जिले से पहुंच रहे कांग्रेसी
दैनिक ट्रैक सीजी
कवर्धा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की जन्मस्थली गिरोधपुरीधाम से आशीर्वाद लेकर पदयात्रा रायपुर के गांधी मैदान तक जाएगी। यह यात्रा छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में पुन: समरसता और शांति बहाली के साथ बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ है। प्रदेश की भाजपा सरकार आम आदमी को सुरक्षा दे पाने में नाकाम साबित हुई है। प्रदेश में महिलायें, बेटी सुरक्षित नहीं है, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनाओं से प्रदेश चिंतित है। राज्य में आदमी जिंदा जलाए जा रहे है। एसपी, कलेक्टर कार्यालय में आग लगाई जा रही है, पुलिस और सरकार जाम आदमी को सुरक्षा दे पाने में नाकाम साबित हो रही है। भाजपा के राज में लगातार बढ़ते अनियंत्रित अपराध, अराजकता, नफरत, हिंसा शासन की कमजोरी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लोगों को न्याय दिलाने, प्रदेश को भय आतंक से मुक्ति दिलाने तथा प्रदेश में पुन: एकता, भाईचारा कायम करने की मंशा से 27 सितम्बर से से 2 अक्टूबर तक 6 दिन की न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह उमंग देखा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की इस न्याय यात्रा को गांव, नगर, शहर में अच्छा जन समर्थन मिल रहा है। पद यात्रा के दौरान गांव शहर के लोग स्वम खुशी से इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं और अपनी सहभागिता निभा रहे है। इस यात्रा में प्रदेश युकां उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी भी अपने साथियों के साथ गिरौदपुरी से रायपुर पद यात्रा में शामिल हुए और न्याय यात्रा को सफल बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दें रहे है। पद यात्रा में श्री चन्द्रवंशी के नेतृत्व में कबीरधाम जिले की युवा टीम यात्रा के पहले दिन से ही शामिल होकर अपनी महती भूमिका निभा रही है। युवा नेता श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा 27 सितम्बर को गिरौदपुरी धाम से प्रारंभ होकर पहले दिन ग्राम अमोदी, छाछी, डोंगरीडीह से कसडोह पहुंचेगी। दूसरे दिन की यात्रा कसडोह के महामाया मंदिर लवन से प्रारंभ होकर कुम्हारी, सलोनी होते हुए रोहांसी पहुंचेगी। तीसरे दिन की यात्रा रोहांसी से प्रारंभ होकर ओड़ान, लटेरा, खतोरा पहुंचेगी। चौथे दिन की यात्रा भैसा, राईस मिल माठ, माठ, मुरा मोड़ से होते हुए सारागांव पहुंचेगी। पांचवे दिन की यात्रा सारागांव से प्रारंभ होकर तर्रामोड़, सेमरिया होते हुए सड्डू पहुंचेगी। वहीं यात्रा के अंतिम दिन सड्डू से यात्रा प्रारंभ होकर मोवाथाना, लोधीपारा, पंडरी, शास्त्री चौक होते हुए मोतीबाग पहुंचेगी जहां एक विशाल जनसभा के बाद यात्रा का समापन किया जाएगा।