ग्राम पंचायत डूमरडीह के गंगा नगर वार्ड का हाल, गंदगी के बीच जीवन बसर करने मजबूर है मोहल्लेवासी
उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
दुर्ग ब्लॉक के ग्राम पंचायत डुमरडीह के वार्ड 15 गंगानगर के वार्ड वासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित गंदगी के बीच जीवन यापन करने मजबूर है ।वार्ड में सड़कों पर नाली का गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है वार्ड के लोग इस गंदे पानी से आने जाने के लिए भी मजबूर है ।नाली का गंदा पानी घरों में तथा बोरिंग के पास जमा हो रहा है,वार्ड वासी इसी बोरिग के गंदा पानी को पीने के लिए मजबूर है जो गंभीर बीमारी को आमंत्रित कर सकता है ।वार्ड वासियों का कहना है कि कई बार इस समस्या को लेकर ग्राम सरपंच, वार्ड पंच, व पंचायत सचिव के पास गए उसके बाद भी उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है की उक्त समस्या के समाधान हेतु 2021 में 400 मीटर नाली निमार्ण हेतु 08 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी ,लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा आधी अधूरी नाली बनाकर छोड़ दिया गया है,जो इस बात की ओर इशारा करता है की इसमें आपसी मिलीभगत कर सरपंच ,सचिव और जनपद के अधिकारीयों द्वारा गोलमाल कर स्वयं ही आर्थिक लाभ लेकर जनता के साथ धोखा किया गया है ,ग्राम के भीतरी भाग में भी ऐसे अनेक निर्माण कार्यों में गोलमाल कर भ्रष्टाचार की खबर है जिसकी जांच की मांग ग्रामीणों ने की है ।पंचायत द्वारा नाली की सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जहां एक ओर नाली गंदगी से भरी पड़ी है
वहीं बदबू के कारण बीमारी की आशंका से भी लोग भयभीत है । वार्ड में मच्छरों का भी भारी प्रकोप है ,लोग बदबू में तो रहने को मजबूर है ही लोगों को डर है कि इस गंदगी और बदबू के कारण डेंगू मलेरिया जैसी महामारी वार्ड में न फैल जाए ।जबकि ग्राम पंचायत डूमरडीह द्वारा बिजली,पानी,साफ सफाई,के नाम से प्रत्येक राशन कार्ड धारियों से 300 से लेकर 500 रु का टैक्स भी लिया जाता है उसके बाद भी नालियों की ना तो सफाई की जाती है,और न ही हर खम्बो में लाईट है।
जब इसकी जानकारी के लिए हमारे प्रतिनिधि ने डूमरडीह सचिव को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और ना ही कॉल बैक कर बात करना जरूरी समझा।