नव पदस्थ विख शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह का जोरदार किया गया स्वागत अभिनंदन
शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :– भारत स्काउट एवं गाइड्स राज्य मुख्य आयुक्त सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के आदेशानुसार वि.ख. में स्काउटिंग गतिविधियों के संचालन हेतु विख ओड़गी अंतर्गत सभी प्रशिक्षित स्काउट गाइड प्रभारियों का बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में नव पदस्थ विख शिक्षा अधिकारी ओड़गी आलोक सिंह का गुलदस्ता व स्कार्फ लगाकर ज़ोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।वहीं विख सचिव कुंजलाल यादव द्वारा विख में संचालित स्काउटिंग गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, विख शिक्षा अधिकारी ओड़गी के द्वारा विख में स्काउटिंग गतिविधियों पर विशेष जोर देते हुए बताया कि आदर्श नागरिक निर्माण में अनुशासन जरूरी होता हैं।
समाज में अनुशासन व परोपकार की भावना जागृत करने हेतु बच्चों को स्काउटिंग से जोड़ना आवश्यक है. शासन के मनसा अनुरूप विख मे प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक स्काउटिंग संचालित करना हमारा लक्ष्य होगा वहीं वि.ख. में प्रधान पाठकों के बैठक में शत-प्रतिशत पंजीयन का निर्देश देकर पंजीयन कराया गया।कार्यशाला में जिला काउंसलर गोवर्धन सिंह के द्वारा दल पंजीयन, OYMS पंजीयन, बेसिक प्रशिक्षण, द्वितीय सोपान का आयोजन व राज्य पुरस्कार की तैयारी पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया तथा सर्व सम्मति से 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन हेतु कार्ययोजना तैयार किया गया, जिसमें कुल 9 जोन में शिविर का आयोजन किया जाएगा.इस अवसर पर कुंजलाल यादव विख सचिव, गाइडर सीतादेवी कश्यप , जशवंती कुंदन सिंह, स्काउट मास्टर राकेश सिंह, शंकर सिंह नेताम, चंद्रभवन सिंह कंवर, अशोक कुमार गुर्जर,भीम प्रसाद पैकरा, कब मास्टर चंद्रिका सिंह, रामकुमार कुशवाहा, स्काउट मास्टर कृष्णा प्रसाद, नितेश सर्पराज, राजेश कुमार वैश्य, अखिलेश शर्मा, दूरबीन लाल राठिया आदि स्काउट गाइड प्रभारी उपस्थित रहे.