दैनिक टैक सीजी न्यूज़ ब्लॉक रिपोर्टर भैयाथान राजेश गुप्ता सलका
प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के बैनर तले 1998 से 2004 के मध्य नियुक्त शिक्षकों के द्वारा अपनी पुरानी मांग ओल्ड पेंशन(OPS )को लेकर दिनांक 29 सितम्बर 2024 दिन रविवार को हजारों शिक्षकों ने रायपुर स्थित धरना स्थल तुता मैदान में एकदिवसीय सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से शासन प्रशासन को संदेश दिया कि 2004 के पूर्व नियुक्त शिक्षक पुरानी पेंशन के हकदार हैं क्योंकि एनपीएस 2004 के बाद लागू की गई है। आंदोलन पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक संचालित किया गया।
सेवानिवृत्ति के कगार पर पहुंच चुके 1998 के हजारों शिक्षक जो 2028 से पहले शून्य पेंशन पर सेवानिवृत हो रहे हैं उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें अपने आने वाले भविष्य को लेकर साफ देखा जा सकता था।बिगत 2 वर्षों से अपनी मांगों के समर्थन में विधायक मंत्रियों सांसदों तथा मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन का सिलसिला देने का क्रम जारी रखते हुए आज एक बार फिर प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष श्री राज किशोर तिवारी एवं प्रतिनिधिमंडल के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी के माध्यम से संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से मिलकर अपनी पीड़ा को व्यक्त किया ।प्रतिनिधि मंडल के बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संवेदनशील मुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि 1998 के शिक्षकों की जायज मांग मेरे संज्ञान में है। अवश्य ही इस पर विचार किया जाएगा। और इसी आशा और विश्वास के साथ की 1998 के शिक्षकों की मांग बहुत जल्द पूरी होगी आज का सत्याग्रह आंदोलन समाप्त कर शाम 5:00 बजे सभी शिक्षक अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। ताकि सोमवार को स्कूल पहुंच कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।🙏🙏🙏