बेमेतरा (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
श्री सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया धाम बुचीपुर में शारदीय नवरात्र एवं विराट मेला की तैयारी जोरो शोरो से है l नगर सहित जिले के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल माँ महामाया धाम बुचिपुर मे भी नवरात्रि तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है l प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष मंदिर में रंग-रोदन का कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है l वही दूर दराज से आने वाले भक्तों की रुकने की व्यवस्था के लिए पंडाल भी लगाए जा रहे हैं l समिति के सदस्य सचिव तुकाराम निषाद ने बताया कि इस बार शारदीय नवरात्री 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक चलेगा l वही 3 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त मे ज्योति कलश प्रज्वलित की जाएगी l ज्योति प्रज्वलित करने वाले भक्तों के लिए अभी से ही रसीद काटना जारी है l वहीं देवी मंदिरों में जवारा भी बोये जाएंगे l मंदिर समिति के अध्यक्ष ओमकार वर्मा ने बताया की 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को माताजी का विशेष श्रृंगार होगा l 11 अक्टूबर अष्टमी तिथि के दिन श्री दुर्गा अष्टमी के साथ भव्य रूप से नौ कन्या पूजन का आयोजन होगा l इसके तातपश्चात् हवन एवं पूर्णाहुति होगा l 14 अक्टूबर को महानवमी के दिन जवारा विसर्जन किए जाएंगे और 15 अक्टूबर को शाम में दशहरा का रावण वध का कार्यक्रम भी धूमधाम से मनाया जाएगा l इसके साथ ही मातारानी के भक्ति के लिए प्रतिदिन रात्रिकालीन मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जस झांकी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है l साथ ही नवरात्रि के 5 दिन बाद शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मंदिर प्रांगण में शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा l जिसमे रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप मे छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार कार्तिक साहू अपनी स्वर से मातारानी के भक्तो को मंत्र मुग्ध कर करेंगे l