नपाध्यक्ष ने सुअर पालकों दी चेतावनी
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
एक वर्ष पूर्व सुअर मुक्त हुए शहर में अचानक सुअरों की आमद की लगातार मिल रही शिकायतों को नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने गम्भीरता से लिया है। श्रीमती महिलांग ने शुक्रवार को पालिका अफसरों के साथ शहर के सुअर पालकों की बैठक लेकर उन्हे दो टूक शब्दों में कहा कि वे अपने मवेशियों को शहर के भीतर से हटाकर अन्यत्र स्थान पर रखें नहीं तो पालिका द्वारा पूर्व की भांति धरपकड़ की कार्रवाई की जाएगी और पालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने पिछले वर्ष शहरवासियों द्वारा सुअरों के आंतक की लगातार मिल रही शिकायत के बाद शहर को सुअर मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया था। अभियान के बाद सभी सुअर पालकों ने अपने मवेशियों को शहर से हटाकर अन्यत्र भेज दिया था। पर कुछ माह के भीतर ही शहर में फिर से सुअरों की आमद से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड पार्षदों और नागरिकों द्वारा लगातार मिल रही शिकायत के बाद श्रीमती महिलांग ने इसके निराकरण के लिए पालिका अफसरों और सुअर पालकों की बैठक आहूत कर शहर को फिर से सुअर मुक्त करने के निर्देश जारी करने के साथ ही पालकों को चेतावनी दी है।
फोटो