राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात के साबरकांठा जिल्ले के इडर स्थित यूनिक-यू इंटरनेशनल स्कूल, इडर 21वीं सदी के लिए छात्रों को शिक्षित करने वाला एक अनूठा स्कूल है। यहां वर्षों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) का व्यवस्थित क्रियान्वयन चल रहा है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली भारत की संस्कृति और प्रकृति के अनुरूप शिक्षा प्रणाली विकसित करने का प्रयास करती है। यूनिक-यू स्कूल शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के इस प्रयास के लिए एक मॉडल स्कूल है।
25 सितम्बर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती से यहां “शिक्षा आत्मनिर्भर भारत सप्ताह” प्रारम्भ किया गया है। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ संवाद, विभिन्न वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण एवं अन्य विद्यालयों एवं समाज में विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण आयोजित किये जाते हैं। मेहंदी, कढ़ाई, पाक कला, एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण छात्रों में बहुत लोकप्रिय है। इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को दैनिक गतिविधियों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
ज्ञान के साथ-साथ कौशल और दृष्टिकोण विकसित करके बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रयास वास्तव में उल्लेखनीय है।