दुर्ग ग्रामीण (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख )
विधायक ललित चंद्राकर अपने निर्वाचन क्षेत्र की मात्र एक मात्र नगर पंचायत के विकास कार्यों मे भेदभाव कर रहे हैं पूर्व में नगर के सभी 15 वार्डो में बिना किसी भेदभाव के कार्य करने की स्वीकृति हुई थी जिसे साय सरकार के बनते ही सभी कार्यों को निरस्त कर दिया गया और उसके बाद 149.88 लाख के 6 वार्डो मे कार्य करने की सहमति अपने लेटर पेड पर लिखित मे विधायक ललित चंद्राकर ने दी जिसमे उन्होंने वार्ड 1, 2,5,7,9और मात्र वार्ड 15 को ही शामिल किया हैँ जहां भी अपने समर्थक को निजी लाभ उनके प्रदान किया गया है उक्त आरोप कांग्रेस पार्षद तोषण साहू ने एक व्हाट्सएप में जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से कही ।उन्होंने आगे बताया की बाकि क़े सभी वार्डो में उनके द्वारा भेदभाव किया गया है उक्त आरोप लगाते हुवे कांग्रेस पार्षद ने विधायक से जवाब मांगा है की विधायक जी बताएं की क्या शेष वार्ड की जनता ने आपको मतदान नही किया है जो आप उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है ।
पार्षद तोषण साहू ने आरोप लगाते हुवे कहा की विधायक के द्वारा जिन कार्यों को स्वीकृति कर अपना बताया जा रहा है वो कार्य पूर्व से ही स्वीकृत है जिन्हे रद्द कर उनमें से छ्टनी कर अपने चहेते भाजपा पार्षदों के वार्डों को ही उनके द्वारा महत्व दिया गया है जो नगर की जनता का अपमान हैं। कांग्रेस पार्षद ने आगे आरोपित किया की उक्त कार्यों की जानकारी जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी से माँगी गई तो उन्होंने कहा की विधायक जी ने अपने लेटर पेड मे अधो संरचना मद से कराये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी है । जब नगर पंचायत अध्यक्ष को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने सीएमओ से जानकारी ली तो उन्होंने कहा की विधायक जी स्वीकृति कराएँगे बोले हैँ! कांग्रेस पार्षद ने आगे बताया की विद्यायक द्वारा उन्ही में से कुछ कार्यों को लिया गया हैँ जिस काम को नगर पंचायत द्वारा पुरे 15 वार्डो मे कुल 73 कार्यों की लगभग 299.82 लाख की कार्यों का निविदा विधानसभा चुनाव पूर्व निकाली गई थी कोई अतिरिक्त या नए कार्य को उनके द्वारा नही लिया गया है ।चुकी सरकार बदलने क़े बाद उक्त सभी कार्यों को अपूर्ण मान कर निरस्त कर दिया गया था उन 73 कार्यों मे ही विधायक द्वारा केवल भाजपा समर्थक पार्षदो के वार्ड के कार्यों को अपने पत्र में शामिल किया गया है । वार्ड 15 में अपने चहेते पार्षद के परिवार की निजी संस्था को लाभ पहुंचाने उनके द्वारा जनता के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है जो जनता के हक के पैसों की खुली लूट को दर्शाता है । उन्होंने बताया की नगर क़े विकास कार्यों की सूची या तो उनके समर्थक पार्षद दिए हैँ या सीएमओ ने दी है यह स्पष्ट नही है किंतु भेदभाव कर विधायक नगर की जनता को धोखा दे रहे है ।उन्हें चाहिए की बिना किसी भेदभाव नगर के सभी वार्डो क़े कार्यों की जो पुरानी स्वीकृत सूची थी जिन्हे साय सरकार के आने के बाद निरस्त कर दिया गया था उसकी पुनः स्वीकृति करवाकर नगर के मतदाताओं का सम्मान करे ।कांग्रेस पार्षद ने यह भी आरोप लगाया है की नगर पंचायत के आगामी चुनाव मे अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे कुछ भाजपा पार्षद या पूर्व पार्षद भी सिर्फ अपने वार्डो के कार्य को सूची में शामिल कर स्वीकृत करवाए है कह रहे है वो भी पुराने स्वीकृत है ,ऐसे सपने देखने वालों का भी नगर के अन्य वार्डों से कोई मतलब नहीं हैँ ऐसा प्रतीत होता है और ये नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का ख्वाब देख रहे है जो केवल सिर्फ अपने ही वार्ड तक सिमित है और लालसा पाले नगर में घूम घूम कर जनता से चिकनी चुपड़ी बातें कर उन्हे अपने भ्रम जाल में फंसाने के कार्य में लग चुके है ।कांग्रेस ने आरोप लगाया है की एक वरिष्ठ वर्तमान पार्षद भी इस कांड में शामिल है जो अध्यक्ष बनने जोर लगा रहे हैँ वो वर्तमान स्वीकृत कार्य को वाट्सअप क़े माध्यम से प्रचारित कर रहे है और यह बताने का प्रयास कर रहे है की उनकी मांग अथवा सहमति से इस कार्य को विधायक द्वारा स्वीकृति दिलाई गई है । जबकि अभी बजट स्वीकृति नहीं हुई हैँ । और कार्य स्वीकृति सभी पुरानी है ।
कांग्रेस के पार्षद ने यह भी आरोप लगाया है की विधायक सीएमओ पर दबाव बनाकर पीआईसी को बिना विश्वास में लिए उक्त कार्यों को करवाना चाहते है जो नगर पंचायत नियमों के विपरित है तथा ऐसा कर विधायक नियमों का स्वयं ही उल्लंघन कर रहे है । उन्होंने बताया की नगर पंचायत अध्यक्ष की बिना अनुमति पीआईसी मे प्रस्तावों को पास करने रखा गया है जिसे मिनिट बुक मे भी दर्ज कर दिया गया हैँ जब इस बात को लेकर अध्य्क्ष एवं पीआईसी सदस्यों द्वारा आपत्ति की गई तो नगर पंचायत सीएमओ द्वारा भी गोल मोल जवाब दिया जा रहा है जो इस बात को प्रमाणित करता है की विद्यायक और भाजपा पार्षद तथा कुछ छूटभैया नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने नगर की जनता को धोखा देकर सिर्फ अपनी राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति करना चाहते है ।