विधायक श्री दीपेश साहू ने की सफ़ाई और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई
बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को बेमेतरा विकासखंड के ग्राम डुंडा स्थित अमृत सरोवर तालाब के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई कार्यक्रम में बेमेतरा के विधायक श्री दीपेश साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना वर्मा, सरपंच श्रीमती पार्वती वर्मा, उपसरपंच संदीप वर्मा, अन्य जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और अधिकारी-कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सीईओ ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
विधायक श्री दीपेश साहू ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता समाज की बुनियादी जरूरत है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा, “स्वच्छता ही सेवा है”, जो न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि समाज के समग्र विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। *
*इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का संदेश ग्रामीणों तक पहुँचाया गया। विधायक साहू ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई, जिससे उनके आसपास के क्षेत्रों को साफ और स्वस्थ बनाए रखने की प्रेरणा मिली।