पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भाजपा घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, पूर्व में प्रदत देय तिथि की एरियर्स राशि, भाजपा घोषणा पत्र के अनुसार शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान और केन्द्र सरकार के समान गृह भाड़ा भत्ता तथा मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को 240दिन के स्थान पर 300दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण दिए जानें की चार-सूत्रीय मांगो को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले पिथौरा ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी आज एक दिन का अवकाश लेकर कलम बंद -काम बंद हड़ताल पर रहें l फेडरेशन ने अपनी मांगो से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय तहसीलदार श्री सिरमौर को ज्ञापन सौंपा
फोटो
ज्ञापन सौंपने वालों में फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश दीक्षित, रोहणी कुमार देवांगन, पुनीतराम सिन्हा, लेखराम साहू, सुशील चौधरी, दिनेश दीक्षित, डी एल बरिहा, अतुल सोनी, भानुप्रताप ठाकुर, रामकुमार नायक, यशवंत ध्रुव, पद्मलोचन प्रधान, नित्यानंद पंडा, ठाकुर सिंह ध्रुव, अंतर्यामी प्रधान, संतोष साहू, पालेश्वर ठाकुर, हरिहर यदु, सुखसागर जगत, एवम दिग्यांग कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष पुकराम कुर्रे सहित अन्य लोग शामिल रहें। फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश दीक्षित ने कहा की कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 112मान्यता एवम गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का एक प्रतिनिधि संगठन हैं जो अपनी चार -सूत्रीय मांगो को लेकर चार चरणों का आंदोलन कर चुका हैं। मांगे पूर्ण नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह तैयार हैं।