राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
दिनांक 28 सितंबर शनिवार सुबह 9:00 बजे गोधरा में पंचमहाल पैरामिलेट्री की संगठन की मीटिंग हुई जिन में पटेल दीपेश अध्यक्ष निवृत्त और शहीद परिवार कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट , गुजरात पैरामिलेट्री संगठन, तुलसीबाई महामंत्री वीराभाई जोन अध्यक्ष ,किरणभाई जिल्ला अध्यक्ष रत्नाभाई जिल्ला महामंत्री दिनेशभाई , सोमाभाई को ऑर्डिनेटर पंचमहाल , इनायतभाई कालोल तहसील अध्यक्षता जसुभाई सेक्रेटरी प्रदेश जिल्ला प्रभारी , पर्वतभाई प्रभारी महीसागर , भारतीबेन महिला अध्यक्ष पंचमहाल भूरीबेन प्रभारी महिला पंचमहाल , मेनावतीबेन महामंत्री महिला पंचमहाल , आरतीबेन महिला गोधरा तालुक़ा अध्यक्ष एवम् अन्य सक्रिय कर्मठ संगठन के सदस्य उपस्थित रहे .मीटिंग का उद्देश और निम्नलिखित मुद्दों पर बात चीत हुई .
CLMS का लाभ गुजरात के समस्त पैरामिलेट्री परिवार को मिले
सेना जैसी सुविधा मिले
CGHS हर जिल्ले में हो
रोड़ टोल टैक्स माफ़ हो
पैरामिलेट्री बच्चों की शिक्षा हेतु अमानत
और अन्य पैरामिलेट्री के लाभ और समस्या हेतु बात चीत हुई और निर्णय लिया कि जल्द सरकार और प्रशासन पैरामिलेट्री के इन मुद्दों का जल्द निवारण करे अन्यथा यह परिवार अपने मान सम्मान सुविधा के लिए आने वाले समय सख़्त कदम उठाएगा और अपने आख़री सांस तक इस अभियान को सफल बनाने हेतु अविरत प्रयास करेंगे