15 दिनों मे समस्या दूर नही होने पर कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी
ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
पथरिया – नगर समेत आसपास ग्रामीण क्षेत्रो मे बिजली सम्बन्धी समस्याओ को लेकर आमजन काफ़ी परेशान चल रहे थे, जिनकी संयुक्त आवाज़ बनकर गुरुवार के दिन युवा कांग्रेस ने एसडीएम कार्यालय पथरिया का घेराव कर एसडीएन बी आर ठाकुर को जज्ञापन सौपा औऱ समस्याएं दूर करने की मांग की। वही 15 दिनों के भीतर व्यवस्थाओ मे सुधार नही होने की स्थिति मे कलेक्ट्रेट घेराव करने की चेतावनी भी दी हैँ।
घेराव कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के छायाचित्र मे माल्यार्पण करते हुए की गई। मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित बिल्हा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहाँ कि इस सरकार मे समझ ही नहीं आता कि सरकार चला कौन रहा हैँ। छत्तीसगढ़ कि जनता के साथ छलावा करके सरकार बनाने वाली भाजपा पार्टी आज हर एक क्षेत्र मे विफल नज़र आती हैँ। कांग्रेस सरकार मे यही विद्युत विभाग किसानो औऱ उपभोक्ताओं को सरप्लस बिजली दिया जाता था जो आज पूरी तरह से ढप पड़ा हुआ हैँ।
क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा ने भी तीखे तेवर से शासन के प्रति हमलावार होते हुए अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहाँ कि भाजपा सरकार आने के बाद बिजली का बिल देख कर आम जनता की आँखे बंद हो जाती हैँ। महतारी वंदन योजना मे एक हजार दे कर बेतहाशा महंगाई बढ़ा दी गई हैँ।
कार्यक्रम का संचालन नगर के युवा पार्षद औऱ घेराव कार्यक्रम के संयोजक दीपक साहू ने किया। जिला पंचायत सदस्य वाशिंउल्लाह खान, वरिष्ठ नेता दिलीप कौशिक, नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वालदास अनंत सभापति सम्पत जायसवाल, प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र साहू, युवा कांग्रेस मुंगेली विधानसभा अध्यक्ष मंजीत रात्रे, बिल्हा अध्यक्ष सुनील साहू ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए अपनी अपनी बाते रखी.। इससे पूर्व क्षेत्र के कांग्रेस नेता औऱ पूर्व अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कार्यक्रम की रुपरेखा औऱ क्षेत्र भर से आये बिजली सम्बन्धी समस्याओ के बारे मे अवगत कराया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल राजपूत ने बताया कि सोमवार के दिन युवा कांग्रेस ने क्षेत्र के लगभग 40 गांव औऱ नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो मे व्याप्त विद्युत विभाग सम्बन्धी समस्याओ को सुचिबद्ध कर एसडीएम पथरिया को ज्ञापन सौपा औऱ इनके निराकरण की मांग की, अन्यथा एसडीएम कार्यालय घेराव करने की बात कही थी । इसी क्रम मे गुरुवार के दिन घेराव करते हुए पंद्रह दिनों के भीतर व्यवस्थाओ मे सुधार ना होने पर कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी दी गई हैँ।
पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद –
युवा कांग्रेस द्वारा एसडीएम घेराव की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन पहले से मुस्तैद रही। साथ ही पीडब्लूडी विभाग ने कड़ी बेरीकेटिंग कर पहले ही सुरक्षा कर रखी थी। सुबह से ही नगर के चौक चौराहो औऱ कार्यक्रम स्थल के पास पुलिस बल बड़ी संख्या मे दिखाई दी।
इनकी रही उपस्थित – बिजली समस्या को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा पहले से तैयारी कर ली गई थी। साथ ही इस घेराव मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा औऱ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के शामिल होने की भी सम्भावना बताई गई थी, लेकिन गिरोधपुरी मे आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम के कारण इनकी उपस्थित नही हो सकी।
इस कार्यक्रम मे बिल्हा के पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा, वाशिंउल्लाह शेख, ब्लॉक अध्यक्ष राजा ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष नेतराम साहू, घनश्याम वर्मा, नगरपंचायत अध्यक्ष ग्वालदास अनंत, दिलीप कौशिक,तिफरा पूर्व पार्षद शिव यादव, नगर के सभापति सम्पत जायसवाल, प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र साहू, युवा कांग्रेस मुंगेली विधानसभा अध्यक्ष मंजीत रात्रे, बिल्हा अध्यक्ष सुनील साहू,जिला महासचिव अजय साहू धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, गुरमीत बग्गा,अभिषेक यादव, पवित्र साहू, ओंकार यादव, प्रेम भार्गव, राजेन्द्र गेंदले, एजाज अहमद, जनपद सदस्य पुष्पा घृतलहरे, पूर्व जिला पंचायत शशि घृतलहरे, सरपंच सूरज निर्मलकर, सरपंच जितेंद्र कुर्रे, डब्बू साहू, भीषम राजपूत, युवा नेता निक्कू यादव, कुशल निर्मलकर, चुन्नी यादव, फैज़ल खान, ओमप्रकाश साहू, मुकेश साहू, युवा कांग्रेस औऱ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता समेत ग्राम के सरपंच औऱ ग्रामीणजन बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।