अनूपपुर 25 सितम्बर 2024
पँडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती पर म.प्र. जन अभियान परिषद अनूपपुर द्वारा जिलास्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, शासकीय महाविद्यालय बिजुरी के व्यख्याता डां. नितिन सहारिया तथा समाजसेवी हनुमान गर्ग, जिला पंचायत समाजिक अंकेक्षण संदीप शुक्ला, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय विकाशखण्ड समन्वयक फते सिंह,सरीमन साकेत सहित प्रस्फुटन समिति सदस्य, नवांकुर समिति सदस्य,परामर्शदाता, सहित सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा मिशन अंत्योदय को अपने ह्रदय में धारण करते हुए कार्य करने की बात कही । इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी ने अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ दिलाने की बात कही व उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकारें यह कार्य कर रही है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली सहित सभी अतिथियों को शमी का पौधा देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बिजुरी के व्यख्याता डां. नितिन सहारिया ने पँडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपना अपना योगदान राष्ट्र के लिए देने लग जाए तो हमारा राष्ट्र अपने आप परम् वैभव के शिखर पर पहुँच जाएगा। उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी का एकात्मवाद नर से नारायण बनाने का सिद्धांत है, हम सब उनके सिद्धान्तों पर चलकर आगे बढे तभी आज के कार्यक्रम की सार्थकता है। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक कोतमा सरीमन साकेत द्वारा किया गया।