लोहारीडीह काण्ड के बाद अब डालामौहा काण्ड आया सामने
रेत माफियाओं ने वन विकास के डिप्टी रेंजर व कर्मी को किया लहुलुहान
रोहित चंद्रवंशी/दैनिक ट्रैक सीजी, कवर्धा।
प्रदेश सरकार और प्रदेश के गृहमंत्री, कबीरधाम जिले सहित प्र्रदेश की खस्ताहाल और पूरी तरह से चरमरा चुकी कानून व्यवस्था तथा इसे दुरूस्थ कर पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन और गृह विभाग की नाकामी का प्रतीक बन चुके लोहारीडीह आगजनी व हत्याकाण्ड तथा पुलिस हिरासत में ग्रामीण युवक की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया है कि अब प्रदेश के गृह मंत्री के गृह जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के ग्राम डालामौहा में वन विकास निगम के अधिकारी-कर्मचारियों पर जिले भर में सक्रिय रेत तस्करों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आ गया है। उक्त बातें जिला पंचायत के सदस्य एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने जारी बयान में कहीं। उन्होने कहा कि जिस ढंग से डालामौहा में वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर तथा वनकर्मी पर रेत माफियाओं ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया है, उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है, उनकी वर्दी को फाड़ा है उसे देखकर समझा जा सकता है कि जिले में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है और अपराधी, आयामाजिक तत्व कितने बेखौफ है। श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि हद तो ये है कि सीधे तौर पर शासन-प्रशासन को चुनौती देने वाले इस मामले में घटना के तीन दिन बाद भी अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होने कहा कि सरकार को ये मान लेना चाहिए की जिले व प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभाल पाना उनके बस की बात नहीं है।