स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वयंसेवक कर रहे महासमुंद शहर में साफ सफाईmaha
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में महासमुंद शहर में ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया विगत दिनों से चलाया जा रहा है जिसमे आज स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सब्जी बाजार महासमुंद में कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय कुमार राजा व श्रीमती राजेश्वरी सोनी पीजी कॉलेज महासमुंद, श्री निर्मल बंजारे श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद, श्री सितोष झुल्पे आत्मानंद हिंदी विद्यालय महासमुंद, श्रीमती गायत्री चंद्राकर शांत्री बाई महाविद्यालय ,अनिता बंजारी गुड शेफर्ड स्कूल, मधुमति चंद्राकर आशीबाई गोलछा कन्या स्कूल, श्रीमती रिचा पटेल शास उच्च विद्यालय शेर, श्री सालिकराम ढीमर शासकीय पॉलिटिक कॉलेज महासमुंद, सहित शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, शांत्रि बाई महाविद्यालय महासमुंद, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय महासमुंद, इंडियन कॉलेज महासमुंद, श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद, आशीबाई गोलछा कन्या विद्यालय महासमुंद, शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी विद्यालय महासमुंद के रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर की नारा के साथ सफाई अभियान चलाया गया सभी बाजार के व्यापारियों को जो सब्जी खराब हो जाता है उसे एक उपयुक्त स्थान या कूडादान में डालने के लिए कहा गया श्री अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी पीजी कॉलेज महासमुंद ने सभी सब्जी बाजार के व्यापारियों से दुकानों में जाकर हमारे आस पास को स्वच्छ रखने का आव्हान किया गया । सड़े गले सब्जीयों को व्यर्थ स्थान में नहीं फेकने का आव्हान किया गया । स्वयंसेवकों ने झाड़ू लगाकर, सड़े गले सब्जी एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थ या वस्तुओं की सफाई किया और उसे कूड़ादान में डाला और राहगीरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । जागरूकता कार्यक्रम में महासमुंद ब्लॉक के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
फोटो